टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से हारने की आदत है, आंकड़े बता रहे हैं हकीकत

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से हारने की आदत है, आंकड़े बता रहे हैं हकीकत

India ODI Series Record

India ODI Series Record

नई दिल्ली। India ODI Series Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज को कंगारुओं ने 2-1 से अपने नाम कर ली। तीसरे और निर्णायक मैच(deciding match) में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने चार साल बाद भारत में कोई वनडे सीरीज जीती है। वहीं, पिछले 10 वनडे सीरीज में यह भारत की दूसरी हार है।

गौरतलब हो कि ऑस्ट्रेलिया ने 2019 में भारत को उसी की जमीन पर पांच मैचों की सीरीज में 3-2 से हराया था। अब तीन वनडे मैचों की सीरीज(ODI series) में 2-1 से जीता है। भारत ने घर में 2009 के बाद से पांचवीं वनडे सीरीज गंवाई है। तीन बार ऑस्ट्रेलिया ने ( 2009,2019, 2023), एक बार साउथ अफ्रीका (2015), एक बार पाकिस्तान ने (2012-13) भारत को घर में सीरीज हराई है।

वहीं, भारत के खिलाफ चेन्नई के स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है। कंगारू टीम ने पिछले 6 वनडे मैच में यहां पांच में जीत हासिल की है। एक मैच 2017 में हारा है। 

पिछली 10 सीरीज में दूसरी गंवाई (Second loss in last 10 series)

बता दें कि भारत ने 2018 से पिछली 10 वनडे सीरीज में यह दूसरी सीरीज गंवाई है। आठ वनडे सीरीज भारत ने अपने नाम की है। 2018 में भारत ने वेस्टइंडीज को चार मैचों की वनडे सीरीज में 3-1 से हराया था। 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 3-2 से भारत को मात दी। 2019 में ही भारत ने वेस्टइंडीज को 2-1 से हारकर सीरीज जीती। 2020 में भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से ऑस्ट्रेलिया को हराकर पिछली हार का बदला लिया।

लगातार तीसरी सीरीज जीतने का टूटा सपना (Broken dream of winning the third series in a row)

2021 में भारत ने इंग्लैंड को 2-1 से हराया। 2022 में वेस्टइंडीज पर 3-0 से क्लीन स्वीप किया। वहीं, 2022 में ही भारत ने साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराया। साल 2023 की शुरूआत में भारत ने श्रीलंका पर 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इसके बाद 2023 में ही घर में भारत ने न्यूजीलैंड पर 3-0 से क्लीन स्वीप किया। हालांकि, इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पटखनी दे दी और घर में लगातार तीसरी सीरीज जीतने के सपने को तोड़ दिया।

यह पढ़ें:

ODI World Cup 2023: अक्टूबर से शुरू होगा वनडे वर्ल्ड कप, जानिए कहां खेला जाएगा फाइनल मैच?

5 अक्टूबर से शुरू होगा वनडे वर्ल्ड कप 2023! जानिए किस मैदान पर खेला जाएगा फाइनल?

दामाद के बाद ससुर ने भी जीता खिताब, शाहिद अफरीदी की एशिया ने वर्ल्ड जायंट्स को फाइनल में दी मात