चंडीगढ़ आ रही पंजाब रोडवेज बस के साथ हादसा; अचानक टायर फटने से फर्श टूटी, कई यात्रियों के घायल होने की खबर, मचा हड़कंप

Punjab Roadways Bus Accident Near Mullanpur News Latest
Punjab Roadways Bus Accident: पंजाब रोडवेज की एक बस हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा मंगलवार सुबह मुल्लांपुर के पास हुआ। बस पट्टी से चलकर चंडीगढ़ आ रही थी। लेकिन इस बीच अचानक बस का टायर फट गया और इसी के साथ बस की फर्श भी टूट गई। इस हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की खबर मिली है। घायलों को मुल्लांपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस हादसे की जांच-पड़ताल भी कर रही है।
आरोप है कि, बस के टायर पहले से ही खराब होने के चलते यह हादसा हुआ। बस काफी पुराने टायरों पर चल रही थी। जिसके चलते बस का एक टायर अचानक फट गया। बस के टायर फटने की धमक इतनी तेज थी कि बस की फर्श का एक हिस्सा भी फटकर नीचे लटक गया। इस हादसे को लेकर लोगों ने कहा कि, सरकार को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। सरकार को कंडम बसों को खड़ा कर नई बसें रूटों पर भेजनी चाहिए क्योंकि ऐसी बसों से यात्रियों के जान-माल को खतरा है।
हाल ही में हुआ था बड़ा हादसा
अभी हाल ही में पंजाब के होशियारपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ था। यहां दसूहा के पास यात्रियों से भरी एक बस पलट गई थी। इस हादसे में अब तक 8 लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी। जबकि दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए थे। यह भीषण हादसा बस और एक कार में टक्कर होने के बाद हुआ। बताया जाता है कि, यात्रियों को लेकर आ रही यह बस तेज रफ्तार में थी। इसी दौरान कार के साथ बस की तेज टक्कर हो गई। जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी।