भयानक! टोल प्लाजा पर बेकाबू ट्रक का तांडव; 2 कारों को टक्कर मार धकेलते ले गया, CCTV में कैद हुआ हादसे का पूरा मंजर, देखें
Shocking UP Jhansi Toll Plaza Truck Viral Video
Jhansi Toll Plaza Video: देश में टोल प्लाजे अक्सर चर्चा में रहते हैं। टोल बूथों पर कहीं जमकर मारपीट होती दिखती है तो कहीं कोई कार से टोल तोड़ते हुए भागता दिखता है। लेकिन अब एक बेकाबू ट्रक ने जो तांडव मचाया है वो भयानक है। दरअसल मामला यूपी के झांसी का है। जहां टोल प्लाजा पर टोल देने के लिए खड़ी 2 कारों को पीछे से आए एक ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मारी और इसके बाद धकेलते हुए ले गया। दोनों कारों में लोग मौजूद थे। जिनकी जान पर बन आई। इस हादसे में कार सवार लोग घायल बताए जा रहे हैं। साथ ही एक टोल कर्मी को भी चोटें आईं हैं।
वीडियो सामने आया
हादसे का यह पूरा मंजर वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हुआ है। वीडियो में दिखता है कि टोल पर दोनों कारें रुकी खड़ी हैं। इस बीच एक टोल कर्मी आगे खड़ी कार का फ़ास्ट टैग स्कैन करने आता है। जहां इसी बीच अचानक बेकाबू ट्रक पीछे से आकर कारों से टकराता है और टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का फ़ास्ट टैग को स्कैन कर रहा कर्मचारी हवा में उछलकर कार के ऊपर गिर जाता है और उसका सिर तेजी से कार के सीसे पर टकराता है। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ट्रक चालक के नशे में होने की बात कही जा रही है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
आप भी देखिए वीडियो