चंडीगढ़ के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां खत्म; शिक्षा विभाग ने टाइमिंग को लेकर जारी की यह अधिसूचना, स्टूडेंट्स फटाफट यहां देख लें
Chandigarh All Schools Winter Holidays Over Read Timing Notification
Chandigarh Schools Timing: चंडीगढ़ के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां अब खत्म हो गईं हैं। इस बार प्रशासन ने छुट्टियां आगे नहीं बढ़ाईं। 19 जनवरी सोमवार से चंडीगढ़ के सभी स्कूल पुनः खुलेंगे और सभी कक्षाएं लगेंगी। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में स्टाफ और स्टूडेंट्स के लिए टाइमिंग को लेकर भी जानकारी दी गई है। ज्ञात रहे कि स्कूल शिक्षा विभाग ने ठंड के चलते कक्षा पहली से आठवीं और नान बोर्ड 9वीं व 11वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल 17 जनवरी तक बंद किए थे।
सिंगल शिफ्ट और डबल शिफ्ट स्कूलों का समय
चंडीगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार, शहर के सिंगल शिफ्ट वाले सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में स्टूडेंट्स के लिए सुबह 9 बजे से दोपहर 02:30 तक का समय रहेगा। जबकि स्कूल स्टाफ का समय सुबह 08:45 से दोपहर 02:45 तक का होगा। वहीं डबल शिफ्ट वाले स्कूलों में 6वीं कक्षा और इससे ऊपर की कक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 01:45 तक लगेंगी। इस दौरान स्कूल स्टाफ का समय सुबह 08:45 से दोपहर 02:45 तक का होगा।
इसके अलावा डबल शिफ्ट वाले स्कूलों में 1 से 5वीं तक के स्टूडेंट्स की कक्षाएं दोपहर 1:15 बजे से शाम 04:30 तक संचालित की जाएंगी। इस दौरान स्कूल स्टाफ का समय सुबह 10:40 बजे से शाम 04:40 तक होगा। यह टाइमिंग 23 जनवरी तक जारी रहेगी। फिलहाल छुट्टियों की मस्ती में मशगूल बच्चे अब अपने बैग बांध लें और सोमवार से स्कूल जाने की तैयारी करें।
शिक्षा विभाग की अधिसूचना

गौरतलब है कि इससे पहले चंडीगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने 13 जनवरी को तीसरी बार शहर के सभी स्कूलों में 17 जनवरी तक के लिए सर्दी की छुट्टियां आगे बढ़ाई थीं। कड़ाके की ठंड, शीतलहर और कोहरे को देखते हुए चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया था। इससे पहले जब स्कूल 10 जनवरी से खुलने थे तो 9 जनवरी को चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर स्कूलों को 13 जनवरी लोहड़ी तक बंद रखने को कहा था। वहीं इससे पहले भी जब स्कूल 3 जनवरी तक छुट्टियों के बाद 4 जनवरी से खुलने थे तो उस दौरान बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने 9 जनवरी तक स्कूल बंद कर दिए थे।
हालांकि सर्दी की छुट्टियां केवल कक्षा पहली से आठवीं तक और नान बोर्ड कक्षाएं 9वीं व 11वीं के स्टूडेंट्स के लिए ही की गईं। 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड कक्षाएं लगातार संचालित की गईं। क्योंकि आगामी समय में 10वीं और 12वीं के बोर्ड पेपर होने हैं। हालांकि शिक्षा विभाग ने 10वीं और 12वीं क्लास के सुडेंट्स के लिए समय में बदलाव किया था। 10वीं और 12वीं क्लास के स्कूल सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक खोलने को कहा गया था।