इनेलो की सरकार बनने पर तीन लाख युवाओं को दी जाएगी नौकरियां : करण चौटाला

Three Lakh Jobs will be Provided to the Youth

Three Lakh Jobs will be Provided to the Youth

 रुपचंद लाम्बा के संयोजन में आयोजित युवा सम्मेलन में उमड़ा लोगों का जनसमूह

फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Three Lakh Jobs will be Provided to the Youth: युवा इनेलो के राष्ट्रीय प्रभारी एवं सिरसा जिला परिषद के चेयरमैन करण सिंह चौटाला ने कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार जनआकांक्षाओं पर पूरी तरह से बेअसर साबित हुई है, आज लोग भाजपा को सत्ता सौंप खुद को ठगा का महसूस कर रहे है। इस सरकार में न तो युवाओं को रोजगार मिल रहे है और न ही जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो रही है, रही बात विकास की तो वह केवल कागजों तक सिमटा  हुआ है। श्री चौटाला मोहना अनाजमंडी में जिला इनेलो फरीदाबाद के जिलाध्यक्ष रुपचंद लाम्बा के संयोजन में आयोजित युवा सम्मेलन को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। युवा सम्मेलन में पहुंचने पर करण चौटाला का रुपचंद लाम्बा के नेतृत्व में फूल मालाओं से एवं पगड़ी बांधकर उनका भव्य स्वागत किया और चौ. देवीलाल अमर रहे, चौ. ओमप्रकाश चौटाला अमर रहे, अभय सिंह चौटाला जिंदाबाद,इनेलो पार्टी जिंदाबाद के गगनचुंबी नारे लगाकर पूरे माहौल को इनेलोमय कर दिया। इससे पूर्व श्री चौटाला को इनेलो कार्यकर्ता मोहना के बस अड्डे से ट्रेक्टरों के काफिले के माध्यम से ढोल नगाड़ों के द्वारा सभा स्थल तक लेकर पहुंचे और पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।

Three Lakh Jobs will be Provided to the Youth

कार्यक्रम में देरी से पहुंचने के बावजूद करण सिंह चौटाला को सुनने के लिए लोगों का हजूम सम्मेलन में डटा रहा।  सम्मेलन को संबोधित करते हुए करण चौटाला ने कहा कि इनेलो ने सदैव छत्तीस बिरादरी के हितों में कार्य किया है, पूर्व उप्रप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल, उनके दादा स्व. चौ. ओमप्रकाश चौटाला ने सदैव हरियाणा के हितों के लिए कार्य किया और अब इनेलो सुप्रीमो चौ. अभय चौटाला उनके आदर्शाे पर चलते हुए प्रदेश की जनता के हक हकूक की आवाज बुलंद कर रहे है। श्री चौटाला ने इनेलो जिलाध्यक्ष रुपचंद लाम्बा की प्रशंसा करते हुए कहा कि रुपचंद लाम्बा इनेलो के कर्मठ सिपाही है, जो पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्य कर रहे है और ऐसे मजबूत लोगों के दम पर इनेलो फिर सत्ता में वापसी करेगी। करण चौटाला ने कहा कि आज का युवा रोजगार, शिक्षा और विकास की गारंटी मांग रहा है और यह बदलाव अब इनेलो के पक्ष में शुरु हो चुका है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में इनेलो की सरकार बनने पर तीन लाख युवाओं को रोजगार दिए जाएंगे और हरियाणा को उसका खोया हुआ स्वरुप वापिस लौटाया जाएग। श्री चौटाला ने युवाओं से भाजपा  सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष करने और बदलाव की दिशा में आवाज बुलंद करने का आह्वान किया। अंत में इनेलो जिलाध्यक्ष रुपचंद लाम्बा ने सम्मेलन में उमड़े जनसैलाब का आभार जताते हुए चौ. करण चौटाला को विश्वास दिलाया कि फरीदाबाद में इनेलो का एक-एक कार्यकर्ता पूरी कर्मठता से पार्टी को मजबूत करने में जुटा है और आने वाले समय में इनेलो पार्टी भाजपा सरकार की ईट से ईट बजाने का काम करेगी। इस मौके पर इनेलो के प्रधान महासचिव प्रताप चौधरी, प्रदेश महासचिव अजय चौधरी, युवा अध्यक्ष बॉबी डागर, रोहित अत्री मोहना, सोनू तेवतिया, आकाश अत्री, अन्नू, दीपक, विशाल, धर्मेन्द्र, प्रमोद इत्यादि भारी संख्या में इनेलो कार्यकर्ता व गणमान्य लोग मौजूद थे।