हरियाणा में महिलाओं को नहीं मिलेंगे 2100 रुपए: लाडो लक्ष्मी योजना में हुआ ये बदलाव
- By Gaurav --
- Sunday, 18 Jan, 2026
Women in Haryana will not get Rs 2100: This change has been made in the
हरियाणा सरकार ने पं. दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना में बड़ा बदलाव करते हुए लाभार्थी महिलाओं को मिलने वाली राशि की व्यवस्था में संशोधन किया है। अब महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 2100 रुपए की जगह 1100 रुपए ही जमा होंगे, जबकि शेष 1000 रुपए सरकार द्वारा आरडी (RD) या एफडी (FD) के रूप में सुरक्षित किए जाएंगे।
यह नया प्रावधान फरवरी माह से लागू होगा।
महिलाओं की दीर्घकालीन आर्थिक सुरक्षा पर जोर
इस संबंध में जानकारी देते हुए नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व से प्रेरित है और महिलाओं की दीर्घकालीन आर्थिक सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाया गया है।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि:
यदि किसी लाभार्थी महिला की मृत्यु हो जाती है, तो आरडी/एफडी की पूरी राशि तुरंत नॉमिनी को सौंप दी जाएगी।
अब तक 441 करोड़ रुपए वितरित
मुख्यमंत्री ने बताया कि:
-
8,63,918 महिलाओं के खातों में
-
181 करोड़ रुपए की तीसरी किस्त जारी की गई है
-
योजना के तहत अब तक 3 किस्तों में कुल 441 करोड़ रुपए वितरित किए जा चुके हैं
मेधावी बच्चों की माताएं भी होंगी पात्र
अब इस योजना का दायरा बढ़ाते हुए:
-
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले मेधावी छात्रों की माताओं को भी शामिल किया गया है
-
कक्षा 10वीं और 12वीं में 80% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों की माताएं
-
निपुण भारत मिशन के तहत कक्षा-स्तर की दक्षता हासिल करने वाले बच्चों की माताएं
-
कुपोषण से पुनर्वासित बच्चों की माताएं
भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगी।
हर घर–हर गृहिणी योजना के तहत गैस सबसिडी
मुख्यमंत्री ने बताया कि:
-
6,08,842 महिलाओं को
-
गैस सिलेंडर रिफिल सबसिडी के रूप में
-
18.56 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं
यह राशि अक्तूबर 2025 की है, जबकि नवंबर–दिसंबर की सबसिडी शीघ्र जारी की जाएगी।
किसानों को भी मिली बड़ी राहत
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसानों के लिए भी बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि:
-
कृषि से जुड़ी 5 योजनाओं के तहत
-
कुल 659 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं
योजना-वार विवरण
-
फसल अवशेष न जलाने वाले 5.54 लाख से अधिक किसानों को
???? 461.75 करोड़ रुपए -
फसल अवशेष प्रबंधन मशीनों पर
???? 85.10 करोड़ रुपए की सबसिडी -
धान की सीधी बुआई करने वाले 31,605 किसानों को
???? 75.54 करोड़ रुपए
सरकार का संदेश
सरकार का कहना है कि ये सभी पहलें:
-
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने
-
किसानों को आर्थिक मजबूती देने
-
और हरियाणा के समग्र विकास की दिशा में उठाए गए ठोस कदम हैं।