Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सेना और आतंकियों में हो रही मुठभेड़; जवानों ने पाकिस्तानी जैश के आतंकवादियों को घेर रखा

जम्मू-कश्मीर में सेना और आतंकियों में हो रही मुठभेड़; जवानों ने पाकिस्तानी जैश के आतंकवादियों को घेर रखा, ताबड़तोड़ गोलीबारी जारी

Jammu-Kashmir Kishtwar Indian Army Terrorists Encounter Breaking News

Jammu-Kashmir Kishtwar Indian Army Terrorists Encounter Breaking News

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। जानकारी मिल रही है कि किश्तवाड़ के सिंगपोरा इलाके में सेना और आतंकियों में मुठभेड़ चल रही है। सेना के इस ऑपरेशन में जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल जवान भी संयुक्त रूप से शामिल हैं। संभावना जताई जा रही है कि जिन आतंकियों की घेराबंदी की गई है, वे पाकिस्तानी जैश-ए-मोहम्मद समूह के आतंकी हैं। फिलहाल ताबड़तोड़ गोलीबारी जारी है। आतंकियों की हर गोली का सेना की तरफ से मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। जल्द ही सेना को इस ऑपरेशन में कामयाबी मिलेगी। अपडेट का इंतजार है।

आतंकियो की हलचल पर भारतीय सेना की पैनी नजर

बता दें कि पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकियो की हलचल पर भारतीय सेना की बहुत पैनी नजर है। आतंकियो को उनके नापाक मंसूबों के साथ ही कुचल दिया जा रहा है। लेकिन आतंकी अपनी नापाक हरकतों से फिर भी बाज नहीं आ रहे। हालांकि हमारी सेना भी इन्हें हर बार सबक सिखाने के तैयार है। दरअसल आतंकियों का मकसद है कि, सेना और सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए घाटी को दहलाया जाए और फिर भारत के अन्य हिस्सों में घुसकर दहशत फैलाई जाए। लेकिन सेना के जवान आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उनके इरादों को नाकाम कर दे रहे हैं।

घाटी में अब तक कई आतंकी ढेर

जहां पहलगाम हमले के बाद 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में 100 से ज्यादा आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया तो वहीं जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ 'ऑपरेशन ऑल आउट' चलाया जा रहा है। आतंकियों के खात्मे का सिलिसला जारी है। पिछले कुछ ही दिनों में भारतीय सेना ने कई आतंकियों को ढेर किया है। सेना आतंकियों पर काल बनकर टूट रही है। हालांकि, अपने जवानों की शहादत भी हुई है। लेकिन सेना ने फैसला कर लिया है कि अब जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद को पूरी तरह से साफ कर देना है। आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में सेना, पैरामिलिट्री फोर्सेस और पुलिस तीनों की संयुक्त कार्रवाई देखी जा रही है।

बॉर्डर पर पाकिस्तानी ड्रोन देखे जा रहे

इन दिनों इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तानी ड्रोन भी देखे जा रहे हैं। कल तीसरी बार सांबा में पाकिस्तानी ड्रोन की गतिविधि देखी गई। जो लगभग 5 मिनट तक मंडराता रहा और फिर पाकिस्तानी सीमा में लौट गया। सिक्योरिटी एजेंसियों ने इस घटना पर ध्यान दिया है और IB पर निगरानी बढ़ा दी गई है। इससे पहले दो बार कई पाकिस्तानी ड्रोन बॉर्डर पर उड़ते देखे गए। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया था और भारतीय सेना ने गोलीबारी की थी। माना जा रहा है कि पाकिस्तानी ड्रोन्स की यह गतिविधि सीमा पार से निगरानी या किसी संदिग्ध उद्देश्य से की जा रही हो सकती है।

कल का वीडियो