चंडीगढ़ में कार से 1 किलो से ज्यादा सोना मिला; 1.42 करोड़ रुपए भारी कैश बरामद, पुलिस ने नाके के दौरान रोकी थी गाड़ी, तलाशी ली
Chandigarh Over 1 kg Gold and Rs 1.42 Crore Cash Found in Car
Chandigarh News: चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 में एक होंडा अमेज कार से भारी सोना और कैश बरामद किया गया है। इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने कॉलोनी नंबर-4 के पास रात में नाका लगाया हुआ था। जहां इसी दौरान इस अमेज कार को तलाशी के लिए रोका गया. कार की जब तलाशी शुरू की गई तो पुलिस टीम भी हैरान रह गई। कार से 1.214 किलोग्राम सोना और 1 करोड़ 42 लाख रुपए कैश मिला। सोना और कैश की इतनी बड़ी बरादमगी के दौरान थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतनाम सिंह भी मौके पर मौजूद रहे। वहीं सूचना मिलने पर अन्य संबन्धित अधिकारी भी मौके पर पहुंचे गए थे।
कोई ठोस दस्तावेज नहीं दिखा कार चालक
जिस कार से इतनी भारी मात्रा में सोना और कैश मिला। उसका चालक पुलिस की छानबीन में कोई ठोस दस्तावेज नहीं दिखा सका।जिसके बाद पुलिस ने सोना और कैश जब्त कर लिया। साथ ही कार चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है। कार चालक की पहचान जगमोहन जैन निवासी अंबाला, हरियाणा के रूप में बताई जा रही है। जो खुद को एक व्यापारी बता रहा है। हालांकि पुलिस ने उसके परिवार से संपर्क किया है। पुलिस पता लगा रही है कि उसके पास इतना सोना और कैश कहां से आया और वह कहां लेकर जा रहा था। क्या यह सोना अवैध लेनदेन का तो नहीं है? फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस की पूछताक्ष और आगामी कार्रवाई जारी है।