कुमाऊं सभा की नई कार्यकारणी की बैठक सैक्टर 44 बी के पार्क में हुईं सम्पन्न, होली मिलन समारोह, 1 मार्च 2026 दिन रविवार को आयोजित करने का निर्णय लिया गया

New Executive Committee Meeting of the Kumaon Sabha

New Executive Committee Meeting of the Kumaon Sabha

New Executive Committee Meeting of the Kumaon Sabha: कुमाऊं सभा, चंडीगढ़ की नई चुनी हुई कार्यकारिणी की बैठक गोकुल सिंह नगरकोटी की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग की शुरुआत सभा के महासचिव भगत सिंह रावत के स्वागत भाषण से हुई। सभा के जो सदस्य शपथ ग्रहण करने से रह गए थे उनका शपथ ग्रहण किया गया। उसके बाद सभी सदस्यों द्वारा अपना परिचय दिया गया। सभा के मीडिया प्रभारी शशि प्रकाश पांडेय ने बताया कि कार्यकारिणी द्वारा 1 मार्च, 2026 (रविवार) को होली मिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसके सफल  आयोजन  के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इसके अलावा कार्यकारिणी द्वारा सभा और समाज के उत्थान के लिए भविष्य में किए जाने वाले कार्यों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक का समापन सभा के प्रधान के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। बैठक में वरिष्ठ सलाहकार हीरा नेगी, हरीश पांडेय, मोहिंदर, राजेंद्र सिंह बिष्ट, दिलीप सिंह रावत, बसंत सिंह अधिकारी, राजेंद्र सिंह राणा, राजेंद्र सिंह नगरकोटी, महेश जोशी, हिमांशु जोशी, भोपाल सिंह मनराल, दीपक रावत, नरेश पांडे खष्टी दत्त पांडे, प्रोमिला कंडारी, पुरनचंद पांडे, विनोद पाठक, विपिन तिवारी, कैलाश पपनोई, मंगलराम, कमलराम, दिनेश कठायत, हरीश बिष्ट और त्रिलोक सिंह नगरकोटी आदि उपस्थित थे।