Punjab CM met Amit Shah: पंजाब CM ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात; भगवंत मान ने बताया किन मुद्दों पर हुई चर्चा
BREAKING
पंजाब CM ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात; मीटिंग के बाद भगवंत मान ने बताया किन मुद्दों पर हुई चर्चा, SYL पर भी बड़ी बात भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू; एकदम लग्जरी फीलिंग, अलग ही लेवल... यहां अंदर से देखिए, जानें कितना होगा किराया चंडीगढ़ के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां खत्म; शिक्षा विभाग ने टाइमिंग को लेकर जारी की यह अधिसूचना, स्टूडेंट्स फटाफट यहां देख लें पंजाब में दिल दहलाने वाला हादसा; नेशनल हाईवे पर फॉर्च्यूनर कार की डिवाइडर से टक्कर, 1 पुलिसकर्मी समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत चंडीगढ़ पुलिस में तबादले; SI-ASI और कांस्टेबल इधर से उधर, 3 सब-इंस्पेक्टरों को पुलिस लाइन से थानों में नियुक्ति, पूरी लिस्ट

पंजाब CM ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात; मीटिंग के बाद भगवंत मान ने बताया किन मुद्दों पर हुई चर्चा, SYL पर भी बड़ी बात

Punjab CM Bhagwant Mann met Amit Shah in Delhi Breaking News

Punjab CM Bhagwant Mann met Amit Shah in Delhi Breaking News

Punjab CM met Amit Shah: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज शनिवार को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। इस अहम मुलाक़ात के दौरान दोनों नेताओं के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। सीएम मान ने गृह मंत्री के समक्ष पंजाब से जुड़ी कुछ मांगे रखीं। जिन पर गृह मंत्री ने गंभीरता से विचार किए जाने का भरोसा दिया। अमित शाह से मुलाक़ात के बाद मीडिया से मुखातिब हुए खुद सीएम भगवंत मान ने जानकारी दी कि गृह मंत्री के साथ मीटिंग में उनकी क्या बातचीत हुई है?

सीएम मान ने कहा, ''आज दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्र और केंद्र द्वारा बीज बिल लाये जाने के संबंध समेत कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। मैंने गृह मंत्री से आग्रह किया कि पंजाब एक कृषि प्रधान राज्य है, इसलिए बिना पंजाब से परामर्श किए संसद में बीज बिल ना लाया जाए। साथ ही मैंने यह भी स्पष्ट किया कि पंजाब के पास किसी भी राज्य को देने के लिए अतिरिक्त पानी नहीं है, इसलिए SYL का मुद्दा अंतता सुलझाया और खत्म किया जाना चाहिए।''

सीएम मान ने आगे बताया, ''मैंने गृह मंत्री से मांग की कि चंडीगढ़ के पंजाब FCI में GM पोस्ट पर पंजाब कैडर के ही ऑफिसर को अपॉइंट किया जाए। मैंने GM के रूप में बाहरी अधिकारी की नियुक्ति को लेकर अपना विरोध दर्ज करवाया। मैंने मांग रखी है कि हमेशा की तरह अधिकारी पंजाब कैडर का ही होना चाहिए। मैंने कहा कि चंडीगढ़ में पंजाब की 60:40 हिस्सेदारी के अनुपात को बरकरार रखा जाए। इसके अलावा, मैंने RDF फंड में 8,500 करोड़ रुपये जारी करने की भी अपील की, साथ ही फ़ूड और सिविल सप्लाई और स्टोरेज से जुड़े मामलों पर भी चर्चा की।''

सीएम मान ने बताया, ''मैंने गृह मंत्री के समक्ष पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्र में बाड़बंदी के पार किसानों को आ रही समस्याओं के जल्द समाधान की ज़रूरत पर भी ज़ोर दिया। सीएम मान ने बताया कि मैंने अपने सीमावर्ती किसानों का मुद्दा उठाया और कहा कि तारबंदी के पार खेती करने वाले किसानों के लिए तार का दायरा बढ़ाया जाए, तारबंदी आगे बढ़ाई जाए ताकि किसान बिना किसी डर के खेती कर सकें। गृह मंत्री के आश्वासन के अनुसार इस मुद्दे का जल्द समाधान किया जाएगा। वहीं गृह मंत्री ने मुझे यह भी भरोसा दिलाया कि वह सभी मांगों पर गंभीरता से विचार करेंगे।''