स्वास्थ्य जांच शिविर: अच्छी सेहत के लिए 40 से ज्यादा उम्र होने पर स्वास्थ्य की जांच करवाना जरूरी : डॉ. पुनीत दीक्षित 

Health Checkup Camp

Health Checkup Camp

-पैंगलतू में लगाया गया स्वास्थ्य जांच शिविर 

पलवल। दयाराम वशिष्ठ: Health Checkup Camp: होडल के पैंगलतू गांव में होडल सिटी हॉस्पिटल द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया।इस शिविर में 70 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर में रक्तचाप, मधुमेह और अन्य स्वास्थ्य जांच  की गईं। शिविर में हॉस्पिटल के संचालक डॉ. पुनीत दीक्षित ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच के साथ-साथ उन्हें स्वस्थ जीवन शैली जीने के लिए भी प्रेरित किया। डॉ. दीक्षित ने बताया कि सप्ताह में एक बार होडल के आस-पास के इलाके में लोगों के नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर लगाया जाता है। इसका ग्रामीणों को काफी फायदा भी मिल रहा है। उन्होंने बताया कि 40 से ज्यादा उम्र हाेने पर लोगों को अपने स्वास्थ्य की जांच करवाते रहना चाहिए। इससे हमें अपने शरीर को बीमारियों से बचाने में मदद मिलती है। उन्होंने बताया कि लोगों को स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ प्रतिदिन सैर और योग भी करना चाहिए। सुबह की सैर और योग से हमारी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इससे हम बीमारियों से बचे रहते हैं।शिविर में आने वाले लोगों को स्वस्थ रहने के लिए बेहतर खानपान और व्यायाम करने के बारे में भी जागरुक किया जाता है।