बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ने जारी किया रिज़ल्ट, जानें रिज़ल्ट डाउनलोड करने की विधि

बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ने जारी किया रिज़ल्ट, जानें रिज़ल्ट डाउनलोड करने की विधि

BTEUP Result 2025

 

bteup.ac.in result: बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश लखनऊ की ओर से जून 2025 में आयोजित हुए इवेन सेमेस्टर मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने इस एग्जाम में भाग लिया था वे तुरंत ही ही अपना परिणाम BTEUP की ऑफिशियल वेबसाइट result.bteexam.com/even/main/ पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर भी रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवाया गया है जिस पर क्लिक करके आप आसानी से मार्कशीट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं।

 

मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी

 

उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन की ओर से मेन एग्जाम 2025 (Main june 2025), डिप्लोमा इन टूल एंड मोल्ड मेकिंग जून 2025, फार्मेसी जून 2025, स्पेशल बैक पेपर जून 2025, फार्मेसी स्पेशल बैक पेपर जून 2025 का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया है। आपको बता दें कि जून सेशन की परीक्षा में कुल 241856 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। इसमें से सेमेस्टर के 126279 छात्र-छात्राओं और वार्षिक परीक्षा के तहत 115576 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। विशेष बैक पेपर के लिए 20371 विद्यार्थी रजिस्टर्ड थे।इंजीनियरिंग स्ट्रीम सेमेस्टर की परीक्षा में जौनपुर के आदेश उपाध्याय ने 87.65 प्रतिशत अंक पाकर राज्यभर में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा 86.91 प्रतिशत अंक पाकर मऊ जिले के आदेश श्रीवास्तव ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा मेन एग्जाम की परीक्षा में प्रयागराज के कुशाग्र श्रीवास्तव ने 83.83 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

 

कैसे करें रिजल्ट डाउनलोड?

 

  • BTEUP Result 2025 चेक करने के लिए सबसे पहले पोर्टल result.bteexam.com/even/main/ पर विजिट करें।
  • इसके बाद आपको जिस पाठ्यक्रम का परिणाम चेक करना है उस लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपको एनरोलमेंट नंबर, डेट ऑफ बर्थ दर्ज करने के बाद शो रिजल्ट बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।