फिर बदला मौसम, चंडीगढ़ में बारिश हो रही; हरियाणा-पंजाब के कई हिस्सों में ओले गिरे, मौसम विभाग ने पहले ही जारी किया था अलर्ट
Weather Today Chandigarh Punjab Harayana Rain With Hailstorm
Weather Today: ठंड के बीच मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब-हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में मंगलवार सुबह से मौसम खराब हो गया और इसके बाद कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश देखने को मिली। बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है। पंजाब के पटियाला समेत कई क्षेत्रों में ओले गिरने की खबर है। जबकि हरियाणा में रोहतक, महम, बरवाला, अग्रोहा, भुना, फतेहाबाद, नहला, दहमन, सोनीपत, बहालगढ़ समेत अन्य क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की जानकारी सामने आ रही है। यहां ओले सफ़ेद चादर की तरह जमीन पर बिछे देखे गए।

मौसम विभाग ने पहले ही जारी किया था अलर्ट
मौसम विभाग ने पहले ही 27 जनवरी को मौसम बिगड़ने का अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग का कहना है पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते आज पूरा दिन ही मौसम खराब रहने वाला है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में काले बादल छाए रहेंगे और बिजली कड़कने-चमकने के साथ हल्की से तेज बारिश दर्ज की जा सकती है। 4 दिनों के भीतर दूसरी बार मौसम बिगड़ा है। इससे पहले 23 जनवरी शुक्रवार को तेज तूफानी हवाओं के साथ चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब के हिस्सों में झमाझम बारिश हुई थी। दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश देखने को मिली थी। मौसम विभाग ने 22 से 24 तक मौसम बदलने का अलर्ट जारी किया था।
मैदानी इलाकों में बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी जारी
एक तरफ जहां मैदानी इलाकों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है और बारिश हो रही है तो वहीं इस बीच हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के पहाड़ों पर भारी बर्फबारी जारी है। खासकर हिमाचल के कुल्लू-मनाली, शिमला, धर्मशाला, रोहतांग और जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम, अनंतनाग, कटरा में भारी बर्फबारी देखी जा रही है। वहीं उत्तराखंड के नैनीताल, उत्तरकाशी और टिहरी जिले के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी जारी है। बर्फबारी के चलते कई रास्ते बंद पड़ गए हैं, बर्फबारी के कारण श्रीनगर एयरपोर्ट पर आने-जाने वाली कई फ्लाइट्स भी कैंसिल कर दी गई हैं। इस सबके बीच जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
बढ़ेगी ठंड, अभी राहत नहीं
अच्छी धूप निकलने से जो लोग ये सोच रहे थे की अब ठंड जल्द खत्म हो जाएगी तो ऐसा नहीं होने वाला। अभी इतनी जल्दी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है। बारिश के बाद ठंड का प्रकोप जारी रहेगा। बारिश के बाद नमी से उठने वाली हवाएँ (शीत लहर) और पहाड़ों पर जारी बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठंड अभी रहने वाली है। बारिश के बाद कोहरा भी छाया हुआ देखा जा सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि लोग ठंड को लेकर लापरवाही न करें और ठंड से अपना बचाव रखें।