शॉकिंग! पंजाब में युवक ने मां-बहन की हत्या की; प्रॉपर्टी के विवाद में मार डाला, हादसा लगे इसलिए कार में शव रखे और आग लगा दी
Punjab Youth Killed Mother and Sister Sangrur Crime Breaking News
Punjab Youth Killed Mother: आज के समय को देखकर तो डर सा लगने लगा है। कितनी हैरानी की बात है कि एक बेटा अपनी मां का ही कत्ल कर दे रहा है, एक भाई अपनी ही बहन को मार डाल रहा है। पंजाब से एक ऐसा ही शॉकिंग वाकया सामने आया है। जहां एक युवक ने बेरहमी से अपनी मां और बहन को जान से मार डाला। हत्या करने की वजह प्रॉपर्टी का विवाद रहा। यानि प्रॉपर्टी लेने-देने के चलते ही युवक ने मां और बहन की जान ले ली। इस घटना ने इलाके में हर किसी को स्तब्ध कर दिया है।

हादसा लगे इसलिए कार में शव रखे और आग लगा दी
हैरान करने वाली यह पूरी घटना पंजाब के संगरूर की है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले आरोपी युवक ने पुलिस को चकमा देने की कोशिश की और साजिश के तहत इस हत्याकांड को हादसा बताता रहा। लेकिन पुलिस और फोरेंसिक जांच में सारा खुलासा हो गया। दरअसल पुलिस को 17 जनवरी को एक जली हुई कार मिली थी। इस कार में दोनों के संदिग्ध हालत में शव बरामद किए गए थे। शुरुवाती जांच में पुलिस ने हादसे के ऐंगल से ही जांच की लेकिन जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी तो हत्या का खुलासा हो गया।
प्रॉपर्टी को लेकर हुआ था झगड़ा
बताया जाता है कि घर में आरोपी युवक का मां और बहन से प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद आरोपी को मां और बहन इतने नागवार गुजरे की उसने दोनों की हत्या की साजिश रच ली और दोनों को मौत के उतारने में उसके हाथ भी नहीं कांपे। बताया जा रहा है कि लंबे समय से आरोपी युवक का पारिवारिक प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई कर रही है। लेकिन इस युवक ने जो भी किया है, वह बेहद खतरनाक है।