Instagram Reel की गाजीबाज महक-परी को जेल, इतनी 'कमाई' का लालच, सोशल मीडिया पर फैलाई अश्लीलता

Sambhal Galibaj Mehak Priya Jailed

Sambhal Galibaj Mehak Priya Jailed

Sambhal Galibaj Mehak Priya Jailed: उत्तर प्रदेश के संभल में पुलिस ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर महक, परी और उनके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन पर सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाने का आरोप है. हाल ही में असमोली थाना क्षेत्र की पुलिस ने इनके खिलाफ केस दर्ज किया था. स्थानीय लोगों की ओर से पुलिस को इनके खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं.

पुलिस अधीक्षक कृष्ण बिश्नोई ने बताया कि ‘महक परी 143’ नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से ये सभी आरोपी सार्वजनिक रूप से अभद्र भाषा और अश्लील वीडियो शेयर कर रहे थे. इन वीडियो में न केवल सामाजिक मर्यादाओं की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं, बल्कि संभल जैसे संवेदनशील जिले को भी बदनाम किया जा रहा था.

पुलिस ने महक और परी के खिलाफ केस दर्ज

स्थानीय ग्रामीणों और नागरिकों की लगातार शिकायतों के बाद पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनके खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67 और आईपीसी की धारा 294B सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. बताया गया कि महक और परी नाम की ये सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर डर्टी पिक्चर और गाली-गलौज से भरे वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल कर रही थीं, जिससे युवाओं पर गलत असर पड़ रहा था. पुलिस के अनुसार ये लोग अश्लीलता को प्रमोट कर सोशल मीडिया पर सस्ती लोकप्रियता पाने की कोशिश में लगे थे.

आरोपियों को भेजा गया जेल

फिलहाल, पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है और इनके सोशल मीडिया अकाउंट की भी जांच की जा रही है. एसपी ने साफ कहा है कि इस तरह की अश्लीलता फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. समाज में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी.

महक और परी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो भी वीडियो अपलोड किए हैं, उनमें ज्यादातर में दोनों गालियां देती हुई नजर आती हैं. हैरानी की बात यह है कि इनके इंस्टाग्राम पर चार लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इन्होंने अबतक 546 वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट पर अपलोड किए हैं.