Rahul Gandhi in Court: राहुल गांधी की लखनऊ कोर्ट में पेशी; मानहानि केस में मिली जमानत, सेना पर विवादित टिप्पणी का मामला

राहुल गांधी की लखनऊ कोर्ट में पेशी; सरेंडर होने के बाद आया यह फैसला, भारतीय सेना पर विवादित टिप्पणी का है मामला, पढ़िए खबर

Rahul Gandhi Granted Bail By Lucknow Court News Update

Rahul Gandhi Granted Bail By Lucknow Court News Update

Rahul Gandhi in Court: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के कोर्ट के चक्कर कम नहीं हो रहे। अब मानहानि के एक और केस में राहुल गांधी आज मंगलवार को लखनऊ में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। वहीं कोर्ट की तरफ से राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली। उन्हें मानहानि केस में फिलहाल जमानत दे दी गई। लेकिन इस केस की सुनवाई अभी चलती रहेगी।

बताया जाता है कि, राहुल गांधी के कोर्ट में सरेंडर होने पर वकील की ओर से जमानत याचिका दाखिल की गई थी। जहां कोर्ट ने जमानत याचिका को स्वीकार कर लिया। कोर्ट ने बीस-बीस हजार रुपए के दो जमानत बांड पर उन्हें जमानत दे दी। बता दें कि, लखनऊ एमपी-एमएलए कोर्ट ने इस मामले में राहुल गांधी को समन जारी किया था और व्यक्तिगत रूप से उन्हें पेश होने के लिए कहा था।

वहीं कोर्ट की ओर से बुलाए जाने के बाद राहुल गांधी आज व्यक्तिगत रूप से लखनऊ कोर्ट में पेश हुए। उन्होंने इस मामले में औपचारिक रूप से सरेंडर किया। राहुल की पेशी के दौरान कोर्ट के आसपास भारी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई। कोर्ट में पेश होने के लिए राहुल मंगलवार सुबह ही दिल्ली से फ्लाइट लेकर लखनऊ पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उनके कार्यकर्ताओं ने उन्हें रिसीव किया। राहुल के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे हुए थे।

मोची की दुकान पर चप्पल सिलते दिखे राहुल गांधी; शख्स ने कहा- जूते बनाने की ट्रेनिंग ली, कोर्ट में पेशी के बाद काफिला दुकान पर रुकवाया

भारतीय सेना पर विवादित टिप्पणी का मामला

राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का यह केस भारतीय सेना पर विवादित टिप्पणी से जुड़ा हुआ है। वर्ष 2022 में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने भारत की सेना पर अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणी की। राहुल ने सेना का मनोबल गिराने और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने की कोशिश की। मामला दायर करने वाले याचिकाकर्ता ने कोर्ट में कहा कि, यह आपराधिक दायरे में आता है, राहुल ने सेना की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है।

वहीं आज कोर्ट में पेश होने के बाद राहुल गांधी की ओर से कहा गया कि, उनका उद्देश्य किसी संस्था या व्यक्ति की मानहानि करना नहीं था। बयान को राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में देखा जाना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि, उनका मकसद यह कतई नहीं था कि वह अपनी सेना का अपमान करें। फिलहाल यह मामला इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह एक राष्ट्रीय स्तर के नेता से जुड़ा है जो अब संसद में विपक्ष का चेहरा हैं। इसके अलावा सेना जैसे सम्मानित संस्थान पर किसी भी नेता की टिप्पणी को लेकर भारतीय समाज काफी संवेदनशील है।

राहुल गांधी के बयान से सदमे में आया युवक; कोर्ट में कहा- मुकदमा चलाओ, बोला- इतना सदमा लगा कि दूध से भरी बाल्‍टी हाथ से गिर गई

मानहानि केस राहुल का पीछा नहीं छोड़ रहे

बहराल मानहानि केस राहुल का पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। इससे पहले मानहानि केस में ही राहुल गांधी बेंगलुरु कोर्ट और सुल्तानपुर कोर्ट में भी पेश हो चुके हैं। राहुल को मोदी सरनेम मानहानि मामले में गुजरात की सूरत कोर्ट ने सजा भी सुनाई थी। जिस पर बाद में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल को राहत दी थी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा सजा पर रोक लगाए जाने से उनकी सांसदी भी बहाल हो गई थी और उनका सरकारी आवास भी उन्हें मिल गया था।