Haryana Weather Update: प्रदेश में ठंड और कोहरा जारी, 1–2 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के कारण 50–75% बारिश की संभावना।

Haryana Weather Update: कड़ाके की ठंड और घना कोहरा जारी, 1–2 फरवरी को बारिश के आसार

undefined

Haryana Weather Update: Cold and fog continue in the state, 50–75% chance of

 Haryana Weather Update:  हरियाणा में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का दौर लगातार जारी है। हालांकि दिन के तापमान में हल्का इजाफा जरूर दर्ज किया गया है, लेकिन मौसम अभी भी सामान्य से काफी ठंडा बना हुआ है। प्रदेश में शीतलहर चल रही है और उत्तर-पश्चिमी बर्फीली हवाओं के कारण ठिठुरन बरकरार रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, कल रात से एक नया और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र में प्रवेश करेगा, जिसका असर हरियाणा में 1 और 2 फरवरी को देखने को मिलेगा। इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में 50 से 75 प्रतिशत तक बारिश होने का पूर्वानुमान है।

????️ जनवरी में चार बार बदला मौसम

बताया जा रहा है कि जनवरी माह में अब तक हरियाणा चार प्रमुख पश्चिमी विक्षोभों से प्रभावित हो चुका है। इनमें 22–23 जनवरी और 27–28 जनवरी के सिस्टम सबसे अधिक प्रभावी रहे, जिनके चलते प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि दर्ज की गई।

????️ तापमान का हाल

धूप निकलने के कारण दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी गई है। प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान भिवानी में 22.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।


 जानें कब और कहां होगी बारिश

  • 30–31 जनवरी:
    मौसम शुष्क रहेगा, ठंडी हवाएं चलेंगी, सुबह व देर रात कहीं-कहीं धुंध की संभावना।

  • 1 फरवरी:
    प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हवाओं और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश।

  • 2–3 फरवरी:
    राज्य के उत्तरी और दक्षिणी जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश संभव।

मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा में मौसम 4 फरवरी तक परिवर्तनशील बना रहेगा।