पंजाब में अकाली दल को बड़ा झटका; 3 बार के विधायक ने AAP का दामन थामा, CM भगवंत मान और सिसोदिया ने जॉइन कराई पार्टी

Punjab SAD Big Blow Former MLA Harmeet Singh Sandhu Joins Aam Aadmi   Party

Former MLA Harmeet Singh Sandhu Joins Aam Aadmi Party

Punjab SAD Big Blow: पंजाब में आम आदमी पार्टी के सत्ता में होने का असर खूब दिख रहा है। संगठन में नए नेता आ रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में कई नेताओं की आम आदमी पार्टी में एंट्री हुई है। वहीं अब शिरोमणि अकाली दल को बड़ा झटका लगा है। तरनतारन से पूर्व अकाली विधायक हरमीत सिंह संधू ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। हरमीत सिंह संधू की गिनती पंजाब के दिग्गज नेताओं में होती है।

CM मान और सिसोदिया ने जॉइन कराई पार्टी

चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन में संधु ने प्रेस वार्ता के साथ आम आदमी पार्टी जॉइन की। CM भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम व पंजाब आम आदमी पार्टी प्रभारी मनीष सिसोदिया ने खुद हरमीत सिंह संधू को AAP में शामिल किया। संधु के साथ-साथ और भी नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं।

सीएम मान ने कहा कि, ''आज पंजाब में आम आदमी पार्टी के परिवार में और विस्तार हुआ है। तरनतारन से वरिष्ठ नेता और 3 बार विधायक रह चुके हरमीत सिंह संधू अपने साथियों सहित अकाली दल छोड़कर आज हमारे परिवार में शामिल हुए हैं। मैं दिल से उनका स्वागत करता हूँ। टीम रंगला पंजाब का कारवां दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। सभी को पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा''।