5 अक्टूबर से शुरू होगा वनडे वर्ल्ड कप 2023! जानिए किस मैदान पर खेला जाएगा फाइनल?

5 अक्टूबर से शुरू होगा वनडे वर्ल्ड कप 2023! जानिए किस मैदान पर खेला जाएगा फाइनल?

World Cup 2023 Schedule

World Cup 2023 Schedule

नई दिल्ली World Cup 2023 Schedule: इस साल के अंत में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के मैच 12 शहरों में होंगे। रिपोर्ट के अनुसार, विश्व कप(World Cup 2023) की शुरुआत पांच अक्टूबर से होगी और फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

अहमदाबाद के अलावा बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट और मुंबई में इस वैश्विक टूर्नामेंट(global tournament) के मैच कराए जाएंगे। 46 दिनों तक चलने वाले विश्व कप में कुल 48 मैच होंगे, जिसमें तीन नाकआउट मैच शामिल हैं।

फाइनल मैच को छोड़कर बीसीसीआइ ने अब तक किसी भी मैच के लिए स्थल तय नहीं किए हैं। इसके अलावा इस पर भी अंतिम फैसला नहीं हुआ है कि टीमें किन शहरों में अभ्यास मैच खेलेंगी। माना जा रहा है कि उस वक्त देश के विभिन्न हिस्सों में मानसून का प्रभाव होने से स्थल तय करने में देरी हो रही है।

आमतौर पर आइसीसी विश्व कप(ICC World Cup) के कार्यक्रमों की घोषणा कम से कम एक साल पहले कर देता है, लेकिन इस बार वह बीसीसीआइ से भारत सरकार से जरूरी मंजूरी मिलने का भी इंतजार कर रहा है। इसमें दो प्रमुख मुद्दे शामिल हैं, टूर्नामेंट के लिए कर में छूट प्राप्त करना और पाकिस्तान टीम को वीजा की मंजूरी देना।

समझा जाता है कि पिछले सप्ताह दुबई में आइसीसी की बैठक के दौरान बीसीसीआइ ने क्रिकेट की वैश्विक संस्था को भरोसा दिलाया है कि भारत सरकार की ओर से पाकिस्तानी दल को वीजा की मंजूरी दी जाएगी। जहां तक कर में छूट के मुद्दे की बात है, आश है कि बीसीसीआइ जल्द ही भारत सरकार की इस बारे में राय को लेकर आइसीसी को अपडेट देगा।

यह पढ़ें:

दामाद के बाद ससुर ने भी जीता खिताब, शाहिद अफरीदी की एशिया ने वर्ल्ड जायंट्स को फाइनल में दी मात

वनडे क्रिकेट के इतिहास में टीम इंडिया की सबसे बड़ी हार, ऑस्ट्रेलिया ने 234 गेंद शेष रहते 10 विकेट से जीता दूसरा वनडे

भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लिए एक के बाद एक तीन हैरतअंगेज कैच, फैन्स ने कहा बूढ़ा शेर शिकार करना नहीं भूला