दामाद के बाद ससुर ने भी जीता खिताब, शाहिद अफरीदी की एशिया ने वर्ल्ड जायंट्स को फाइनल में दी मात

दामाद के बाद ससुर ने भी जीता खिताब, शाहिद अफरीदी की एशिया ने वर्ल्ड जायंट्स को फाइनल में दी मात

Asia Lions vs World Giants Final

Asia Lions vs World Giants Final

नई दिल्ली। World Giants vs Asia lions, LLC Final 2023। 20 मार्च को खेले गए लीजेंड्स लीग क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में एशिया लायंस ने 7 विकेट से जीत हासिल कर LLC का खिताब अपने नाम किया।

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वर्ल्ड जायंट्स (World Giants) ने निर्धारित 20 ओवर में कुल 4 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए और एशिया लायंस(Asia Lions) को जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में उतरी एशिया लायंस ने यह लक्ष्य 16.1 ओवर में ही हासिल करते हुए खिताब अपने नाम किया।

एशिया लायंस ने जीता LLC 2023 का खिताब (Asia Lions won the LLC 2023 title)

पहले बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड जायंट्स (World Giants) की शुरुआत खास नहीं रही। टीम के 3 बल्लेबाजों ने 19 रन के निजी स्कोर पर अपने विकेट गंवाए और टीम को मुश्किल में फंसाया। इसके बाद जैक कैलिस और रॉस टेलर ने टीम की पारी को संभालते हुए 92 रनों की साझेदारी की। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन जैक कैलिस ने बनाए, जिन्होंने 78 रनों की आतिशी पारी खेली।

इसके अलावा रॉस ने 32 रन बनाए। वहीं, एशिया लायंस की तरफ से अब्दुर रज्जाक ने 3.50 इकोनॉमी रेट से 2 विकेट चटकाए। उनके अलावा शाहिद अफरीदी ने 1 सफलता हासिल की। इस तरह वर्ल्ड जायंट्स टीम 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना सकी।

Asia Lions vs World Giants: एशिया लयांस की सलामी जोड़ी का रहा अहम योगदान

इसके बाद 148 रनों का पीछा करते हुए एशिया लांयस (Asia Lions) की बल्लेबाजी कमाल की रही। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने एशिया टीम को शुरुआत से मजबूति दी और टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए यह फाइनल मुकाबला अपने नाम किया।

एशिया टीम की तरफ से उपुल थरंगा ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 57 रन बनाए। वहीं, तिलकरत्तने दिशान ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 58 पारी खेली और Shahid Afridi की अगुआई वाली टीम को 7 विकेट से जीत मिली।

यह पढ़ें:

वनडे क्रिकेट के इतिहास में टीम इंडिया की सबसे बड़ी हार, ऑस्ट्रेलिया ने 234 गेंद शेष रहते 10 विकेट से जीता दूसरा वनडे

भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लिए एक के बाद एक तीन हैरतअंगेज कैच, फैन्स ने कहा बूढ़ा शेर शिकार करना नहीं भूला

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को हारी हुई बाजी जिताने के बाद केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा