Bageshwar Dhirendra Shastri: 'मुसलमानों को गालियां देने से भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा'; बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान

'मुसलमानों को गालियां देने से भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा'; बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- हिंदु खुद अपनी कमियां सुधारें

Dhirendra Shastri Statement On Muslims Over Hindu Rashtra

Bageshwar Sarkar Dhirendra Shastri Statement On Muslims Over Hindu Rashtra

Bageshwar Dhirendra Shastri: चर्चा में रहने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वजह है उनका एक बड़ा बयान। जो उन्होंने सीधेतौर से मुसलमानों को लेकर दिया है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि मुसलमानों को गालियां न दी जायें बल्कि हिंदुओं को खुद अपनी कमियां सुधारनी चाहिए। मुसलमानों को लेकर धीरेंद्र शास्त्री का ऐसा बयान शायद पहली बार ही आया होगा। इससे पहले वह मुसलमानों को लेकर कड़े बयान ही देते रहे हैं। वहीं धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदुओं को जात-पात में न बंटने की भी नसीहत दी है।

एक दिन मुझे बोल्ड आउट होना है, विरोधी पीछे लगे हैं... बागेश्वर सरकार ये क्या बोले रहे? VIDEO देखिए

दरअसल पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने यह बयान उत्तर प्रदेश के बांदा में एक कार्यक्रम के दौरान दिया। धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, ''हिंदू हमारी एक बात नोट कर लें की मुसलमानों को गालियां देने से भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा। हिंदुओं को अपनी कुरीतियां सुधारनी पड़ेंगी। तब जाकर भारत हिंदू राष्ट्र बन पाएगा। हमारे सनातन धर्म में आज जो कमियां हैं, हम उन्हें दूर करें। भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का एक ही उपाय है वो ये है की जात-पात की करो विदाई, हम सब हिंदू भाई-भाई।''

वीडियो

आपको बता दें, धीरेंद्र शास्त्री हिंदुओं को जगाने की बात करते हैं। हिन्दू राष्ट्र बनाने की बात करते हैं। धीरेंद्र शास्त्री बार-बार देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कहते हुए नजर आते हैं। वे लगातार भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने और सनातन का प्रचार-प्रसार करने पर जोर देते हैं। धीरेंद्र शास्त्री हिंदू राष्ट्र की मांग उठाते हुए यह तक कह चुके हैं कि सनातनी लोग उनका साथ दें वह भारत को हिंदू राष्ट्र बना देंगे।

कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे; बागेश्वर सरकार ने अब किसको दे डाली चेतावनी? जारी किया ये VIDEO

मध्य प्रदेश में है बागेश्वर धाम

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम बालाजी का धाम है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस धाम के पीठाधीश्वर हैं। जिसके चलते धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को बागेश्वर धाम वाले बाबा, बागेश्वर बाबा, बागेश्वर महाराज और बागेश्वर सरकार इत्यादि नामों से जाना जाता है। धीरेंद्र शास्त्री के मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में लाखों अनुयायी हैं। यहां तक विदेशों में भी उनके अनुयायी हैं। धीरेंद्र शास्त्री की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बड़े से बड़े नेता और दिग्गज भी उनके सामने सिर झुकाते हैं।

मोर के साथ नाच रहे बागेश्वर सरकार; सोशल मीडिया पर VIDEO जमकर वायरल, लोग बोले- यह अंदाज तो पहली बार देखा

धीरेंद्र शास्त्री की झलक पाने के लिए उमड़ पड़ता है जनसैलाब

बागेश्वर सरकार और बागेश्वर बाबा के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पूरे देश और विदेश में चर्चा जोरों पर रहती है। धीरेंद्र शास्त्री जहां चल पड़ते हैं और जहां बैठ जाते हैं तो वहां लाखों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है। उनकी झलक पाने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ता है। इसीलिए जहां भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कथा करने पहुँचते हैं तो वहां भीड़ संभालने के लिए भारी पुलिस फोर्स लगानी पड़ती है। धीरेंद्र शास्त्री कथा के दौरान दिव्य दरबार भी लगाते हैं।

पाकिस्तान को भी बना देंगे हिन्दू राष्ट्र

धीरेंद्र शास्त्री अपने बयानों के चलते और ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं। धीरेंद्र शास्त्री का बेबाक अंदाज सोशल मीडिया पर छाया रहता है। उनके कट्टर हिंदूवादी बयान खूब वायरल होते हैं। एक बार गुजरात की धरती से बागेश्वर सरकार ने एक बड़ा बयान दिया था। जो कि अब तक चर्चा में है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि, गुजरात वासियों अगर हम एक हो जाएं तो भारत क्या, हम पाकिस्तान को भी हिन्दू राष्ट्र बना देंगे।

मन की बात पढ़ लेते हैं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री!

बागेश्वर सरकार यानि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दिव्य दरबार लगाते हैं और इस दरबार में बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं और अपनी अर्जी लगाते हैं। इस दौरान पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री दरबार में अपनी अर्जी लेकर पहुंचे लोगों की मन की बात पढ़ लेते हैं और बाद में एक कागज पर लिखकर दिखाते हैं। यानि पर्चा लिखते हैं।

जिसके बाद दरबार में अपने दुःख लेकर आया शख्स कहता है कि, ''हां सरकार यही समस्या है'' सरकार की जय हो।'' लेकिन बड़ा सवाल है कि आखिर बाबा लोगों के मन की बात कैसे जान जाते हैं? ध्यान रहे कि, पाखंड और अंधविश्वास फैलाने को लेकर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ नागपुर में मामला भी दर्ज कराया गया था।

इस मामले से धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री काफी ज्यादा चर्चा में आ गए थे। हालांकि, पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का कहना था उन्हें सन्यासी गुरुओं की सेवा, बाला जी की भक्ति और ध्यान विधि से ये सिद्धि मिली है। वह पाखंड नहीं करते। बतादें कि, पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को पिछले दिनों जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है.

बागेश्वर सरकार भयंकर गुस्से में आए, VIDEO; हजारों की भीड़ में हैरान करने वाली घटना, पत्रकार को हक्का-बक्का कर दिया