जालंधर में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी; ईमेल के जरिए भेजा गया मैसेज, पुलिस-बम स्क्वायड और फायर टीम मौके पर, जांच जारी
Jalandhar School Bomb Threat Crime Breaking News
Jalandhar School Bomb Threat: दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला थम नहीं रहा है। एक बार फिर से पंजाब के जालंधर में एक निजी स्कूल को आज शनिवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली। जिसके बाद हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधन ने फौरन इस बारे में स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही जालंधर पुलिस भी तुरंत एक्शन में आई और मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई की गई। पुलिस ने स्कूल को खाली करा लिया था। जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
पुलिस के साथ बम स्क्वायड और फायर टीम मौके पर
धमकी के बाद जालंधर पुलिस, बम स्क्वायड और फायर टीम मौके पर है और स्कूल में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। चप्पे-चप्पे पर छानबीन की जा रही है। तलाशी में डॉग स्क्वायड की टीम भी लगी हुई है। छानबीन में अभी तक कहीं भी कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। लेकिन धमकी को देखते हुए जालंधर पुलिस कोई कोताही नहीं बरत रही और जांच में लगी हुई है। माना जा रहा है कि यह धमकी किसी की जानबूझकर की गई शरारत भी हो सकती है। फिलहाल पुलिस की हर एंगल से जांच जारी है। स्कूल के आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। लोगों को दूरी बनाए रखने को कहा गया है।
ईमेल के जरिए भेजा गया मैसेज
बताया जाता है कि शनिवार सुबह ईमेल के जरिए स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इससे पहले भी पिछले महीने जालंधर के कई स्कूलों को ईमेल के जरिए मैसेज भेज बम से उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है। वहीं अगर हाल ही की बात करें तो चंडीगढ़ के 25 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसके बाद चंडीगढ़ पुलिस के हाथ-पांव फूल गए थे और आनन-फानन में स्कूलों को खाली कराकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। हालांकि बम की धमकी फर्जी साबित हुई। कहीं भी कोई बम नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली थी।
15 दिसंबर को जालंधर के स्कूलों को मिली थी धमकी
ज्ञात रहे कि इससे पहले पंजाब के जालंधर में कई स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसके बाद हड़कंप मच गया था। स्कूलों को आनन-फानन में खाली कराया गया था। उस समय यहां के स्कूलों में बच्चों की भी मौजूदगी थी। धमकी के बाद बच्चों की छुट्टी कर उन्हें घर भेजा गया था। वहीं धमकी के बाद जालंधर पुलिस, बम स्क्वायड ने स्कूलों में सर्च ऑपरेशन चलाया था। चप्पे-चप्पे पर छानबीन की गई थी। तलाशी में डॉग स्क्वायड की टीम भी लगी हुई थी। हालांकि स्कूलों की छानबीन में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था।
23 दिसंबर को पटियाला के स्कूलों को धमकी मिली
ज्ञात रहे कि हाल ही में 23 दिसंबर को पटियाला के दो निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद हड़कंप मच गया था। सूचना मिलते ही पटियाला पुलिस भी तुरंत एक्शन में आई और आगे की कार्रवाई की गई थी. धमकी के बाद पटियाला पुलिस, बम स्क्वायड और फायर टीम मौके पर मौजूद रही और स्कूलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। चप्पे-चप्पे पर छानबीन की गई। हालांकि छानबीन में कहीं भी बम या कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था। जिसके बाद स्कूल प्रशासन और पुलिस ने राहत की सांस ली थी।
12 दिसंबर को अमृतसर के स्कूलों को मिली धमकी
ज्ञात रहे कि इससे पहले हाल ही में 12 दिसंबर को अमृतसर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसके बाद सभी स्कूलों में छुट्टी कर बच्चे घर भेज दिए गए थे। वहीं अमृतसर पुलिस, बम स्क्वायड की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। जिसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था। मालूम रहे कि पंजाब का अमृतसर पाकिस्तान के साथ लगा एक सीमावर्ती इलाका है और इस लिहाज से यहां की सुरक्षा बेहद संवेदनशील हो जाती है। यहां लगातार पाकिस्तानी साजिश का खतरा मंडराता रहता है। इसीलिए इस धमकी को लेकर पुलिस पूरी तरह से सजग थी।
बढ़ रहा है धमकियों का सिलसिला
बता दें कि इससे पहले भी बीते कुछ महीनों के अंदर दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों में बम रखे जाने की धमकी दी जा चुकी है। जिसके बाद हड़कंप मच गया था। वहीं दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच की थी लेकिन जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया मतलब हर बार पुलिस, बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीम स्कूलों की तलाशी लेती है और बाद में धमकी अफवाह घोषित होती है।