Karnataka Inspector: 'रिश्वत लेते पकड़ा तो फिल्मी स्टाइल में चीखने लगा'... कर्नाटक के पुलिस इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल

'रिश्वत लेते पकड़ा तो फिल्मी स्टाइल में चीखने लगा'... कर्नाटक के इस पुलिस इंस्पेक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर दौड़ रहा, देखिए

Karnataka Police Inspector Bribe Viral Video News

Karnataka Police Inspector Bribe Viral Video News

Karnataka Inspector Bribe: गजब है! पहले तो रिश्वत लो। इसके बाद जब पकड़े जाओ तो पीड़ित की तरह चीखने-चिल्लाने लगो। जैसे कोई फिल्मी सीन चल रहा हो। दरअसल बेंगलुरु के एक पुलिस इंस्पेक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। यह वीडियो तेजी से वायरल है। जिसमें पुलिस इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए कर्नाटक लोकायुक्त पुलिस ने दबोच रखा है। जहां पकड़ में आने के बाद यह पुलिस इंस्पेक्टर ज़ोर-ज़ोर से चीखना-चिल्लाना शुरू कर देता है और पूरा ज़ोर लगाता है की पकड़ से छूट जाए। मतलब इंस्पेक्टर ने मौके पर भयंकर ड्रामा क्रिएट कर दिया।

गजब कॉन्फिडेंस है भाई; खुद को PMO का सीनियर ऑफिसर बताया, कश्मीर में फुल सरकारी भौकाल के साथ काटी मौज, पर CID ने 'खेला' कर दिया

4 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

रिपोर्ट्स के अनुसार, बेंगलुरु के इस पुलिस इंस्पेक्टर को कर्नाटक लोकायुक्त पुलिस ने 4 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा और गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई एक बिल्डर की शिकायत के बाद की गई। जिसमें किसी आपराधिक मामले के बदले आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर ने 5 लाख की रिश्वत मांगी थी। पुलिस इंस्पेक्टर ने 1 लाख रुपये पहले ही ले लिए थे। अब बाकी 4 लाख लेने के पीछे पड़ा था। जहां यही 4 लाख लेने के चक्कर में कर्नाटक लोकायुक्त पुलिस ने धर दबोचा। बताया जा रहा है कि पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ कई शिकायतें ऐसी हैं जिनमें किसी मामले में नाम हटाने और जोड़ने के नाम पर रिश्वत ली जा रही थी।

आप भी वीडियो देखिए

 

पकड़ा गया फर्जी IAS अफसर; मर्सिडीज, डिफेंडर जैसी लग्जरी गाड़ियों के काफिले में घूमता था, लोग असली अधिकारी समझ बैठते थे