Car Back Seat Belt Compulsory in Chandigarh: चंडीगढ़ में हैं तो कार में पीछे बैठते वक्त जरूर लगा लें सीट बेल्ट

चंडीगढ़: कार में पीछे बैठते वक्त लगा रहे हैं सीट बेल्ट? अगर नहीं तो फिर ऐसे ही आप भी रोक लिए जाएंगे, देखें Traffic Police का ये VIDEO

Car Back Seat Belt Compulsory in Chandigarh

Car Back Seat Belt Compulsory in Chandigarh

Car Back Seat Belt Compulsory in Chandigarh : चंडीगढ़ में ट्रैफिक पुलिस (Chandigarh Traffic Police) काफी ज्यादा अलर्ट और एक्टिव रहती है| जहां ऐसे में ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों को खासा सबक सीखने को मिलता है| इसीलिए लोग जब चंडीगढ़ में चलते हैं तो कहीं न कहीं वह ट्रैफिक रूल्स का बड़ा ध्यान रखते हैं और इसकी एक वजह ये भी है कि अगर आप सड़क पर खड़े चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के कर्मियों से बच भी गए तो आपको कैमरे नहीं छोड़ेंगे| शहर में अब जगह-जगह स्मार्ट कैमरें भी लग चुके हैं और उन कैमरों के जरिये चालान किया जा रहा है| आप ट्रैफिक रूल्स तोड़ते हुए सीधा कैमरे में कैद हो जाते हैं और आपका चालान आपके घर पहुंचा दिया जाता है| खैर, उस खबर पर आते हैं जिसमें अब आपको एक और जरुरी जानकारी देनी है| यह जानकारी भी ट्रैफिक रूल्स से संबंधित है|

दरअसल, यह जानकारी कार में पीछे बैठते वक्त सीट बेल्ट लगाने को लेकर है| जी हां अगर आप चंडीगढ़ में कार से चल रहे हैं और आपके साथ और लोग भी मौजूद हैं जो कार की पिछली सीट पर बैठे हुए हैं तो उन्हें कहिये वे सीट बेल्ट जरूर लगा लें और अगर नहीं लगाते हैं तो फिर आप भी सड़क पर वैसे ही रोके जाएंगे जैसे Traffic Police ने इस कैब चालक को रोक लिया| हालांकि, चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस अभी चालान नहीं कर रही है| ट्रैफिक पुलिस की कोशिश है कि लोगों को पहले जागरूक कर दिया जाए| जागरूक करने के बावजूद अगर वह नहीं मान रहे हैं तो फिर उनका चालान किया जाएगा|

सब इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह कर रहे जागरूक

वैसे तो चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के सभी कर्मी कार में पीछे बैठते वक्त सीट बेल्ट लगाने को लेकर जागरूक कर रहे हैं लेकिन सब इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह का इसे लेकर एक ताजा वीडियो सामने आया है| जिसमें वह बड़े प्यार और आराम से कार की बैक सीट पर बैठे लोगों से सीट बेल्ट लगाने को कह रहे हैं| सब इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह इस बारे में जागरूक करने के इस अभियान में पम्पलेट भी बांट रहे हैं| भूपिंदर सिंह लोगों को बता रहे हैं कि कैसे सीट बेल्ट न लगाने से पीछे बैठा कोई व्यक्ति दुर्घटना के समय आगे आकर गिरता है और उसकी मौत हो जाती है|

देखें वीडियो

बतादें कि, टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की हाल ही में सड़के हादसे में मौत के बाद सरकार ने इस ओर सख्ती दिखाई है| साइरस मिस्त्री ने हादसे के समय कार में पीछे बैठे थे और उन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगाई हुई थी| हाल ही में खुद केंद्रीय सड़क तथा परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक इंटरव्यू में बयान देते हुए कहा था कि कार में पीछे बैठे लोगों को अब अनिवार्य रूप से सीट बेल्ट लगानी ही पड़ेगी| नहीं लगाने पर उन्हें जुर्माना भरना होगा| 

अन्य खबरें पढ़ें

चंडीगढ़ में शराबियों को चेतावनी: SI ने Video जारी कर बार-बार बोली यह बात, अब तो समझ जाने में ही भलाई, वरना...

कार वाले हो जाएं सावधान: सड़क पर चलते वक्त अगर न किया ये जरुरी काम तो अब लगेगा भारी जुर्माना और होगी कार्रवाई, पढ़िए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान

तू ऐसा किस मंत्री का खास हो गया... चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के SI ने सिद्धू मूसेवाला के अंदाज में गाया गाना, नवयुवकों को सुनना जरुरी...

कुड़ियों को हेलमेट का पाठ पढ़ाना है... चंडीगढ़ में यह SI गाना गाकर कर रहा समझाने की कोशिश, वीडियो वायरल