IGI एयरपोर्ट पर घने कोहरे से 270 से अधिक उड़ानें रद्द/देरी: यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी
- By Gaurav --
- Sunday, 28 Dec, 2025
Over 270 flights cancelled/delayed due to dense fog at IGI Airport:
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण हवाई यात्रा प्रभावित हुई है। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर कम दृश्यता के चलते शनिवार और रविवार (28 दिसंबर) को सैकड़ों उड़ानों में देरी हुई और कई रद्द करनी पड़ीं। IGI एयरपोर्ट अथॉरिटी (DIAL) ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी कर संपर्क में रहने की सलाह दी है।
अथॉरिटी ने यात्रियों से एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी संबंधित एयरलाइंस (जैसे IndiGo, Air India, SpiceJet) से संपर्क करने और फ्लाइट का 'रियल-टाइम स्टेटस' जांचने का आग्रह किया है। हवाई अड्डे पर कम दृश्यता के दौरान विमानों की लैंडिंग के लिए आधुनिक 'CAT-III' तकनीक का उपयोग किया जा रहा है, लेकिन सुरक्षा कारणों से उड़ानों के समय में अभी भी बदलाव किए जा रहे हैं।
23 दिसंबर से अब तक 270 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुई हैं और 10 से ज्यादा उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं। एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक उत्तर भारत में 'घने से बहुत घना कोहरा' रहने का अनुमान है, जिससे यह समस्या और बढ़ सकती है।