'तुम्हारे फूफाजी चाहे राष्ट्रपति हों, चालान तो होगा'; महिला ASP का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया, कार चालक पर की कार्रवाई
Gwalior ASP Anu Beniwal Video Goes Viral Social Media Reactions
Gwalior ASP Anu Beniwal: अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ आईपीएस अफसर अपने बेबाक अंदाज के चलते वायरल हो जाते हैं। इसी कड़ी में अब एमपी से एक महिला ASP का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है। दरअसल यह वीडियो ग्वालियर में तैनात ट्रैफिक एडिशनल एसपी अनु बेनीवाल का है. वीडियो में वह एक कार चालक से कहती दिख रही हैं कि 'तुम्हारे फूफाजी चाहे प्रेसिडेंट हों, चालान तो होगा।' अनु बेनीवाल के इस अंदाज को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। उनका वीडियो जमकर वायरल किया जा रहा है।
वाहनों की चेकिंग की जा रही थी
दरअसल ट्रैफिक एडिशनल एसपी अनु बेनीवाल ने वाहनों की चेकिंग चला रखी थी। उनके साथ अन्य अफसर और पुलिस कर्मी भीचेकिंग की ड्यूटी में लगे हुए थे। इसी दौरान का यह पूरा वाकया है। दरअसल चेकिंग के दौरान इस कार चालक को रोका गया। आरोप है कि यह कार बिना नंबर प्लेट के थी और इस पर कार चालक ने काली फिल्म लगा रखी थी। साथ ही वह एक मोटा डंडा रखकर भी चल रहा था। कार चालक से जब पूछताछ की गई तो वह इधर उधर की बातें करता रहा। इस बीच एडिशनल एसपी अनु बेनीवाल ने उससे कहा 'तुम्हारे फूफाजी चाहे राष्ट्रपति हों, चालान तो होगा'।
वीडियो