Punjab SSP Vigilance Suspend: पंजाब में अमृतसर विजिलेंस SSP सस्पेंड; भगवंत मान सरकार का बड़ा एक्शन
BREAKING
पंजाब जेलों के लिए 'परिवर्तन का वर्ष' रहा 2025: सही मायनों में 'सुधार घर' बना रही मान सरकार; ₹126 करोड़ से AI हाई-टेक हुईं जेलें, हुनर और खेल से संवर रहा कैदियों का भविष्य ! मान सरकार ने 314 करोड़ का सुरक्षा कवच बनाकर 2.37 लाख अनाथ एवं आश्रित बच्चों का भविष्य किया मजबूत 'माथे से बहता खून और हाथ में डंडा'; सलमान खान ने फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का दमदार टीज़र किया जारी, दिखा डेयरिंग अंदाज पंजाब में SSP विजिलेंस सस्पेंड; भगवंत मान सरकार का बड़ा एक्शन, करोड़ों के भ्रष्टाचार मामले को लेकर किया निलंबित, पढ़ें पंचकूला में तेंदुआ घुसने से फैली दहशत, VIDEO; जंगल छोड़ रिहायशी इलाके में कर रहा हलचल, लोग डरे, वन विभाग ने जाल बिछाया

पंजाब में SSP विजिलेंस सस्पेंड; भगवंत मान सरकार का बड़ा एक्शन, करोड़ों के भ्रष्टाचार मामले को लेकर किया निलंबित, पढ़ें

Punjab Government Suspended SSP Vigilance Amritsar Breaking News

Punjab Government Suspended SSP Vigilance Amritsar Breaking News

Punjab SSP Vigilance Suspend: पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ भगवंत मान सरकार का एक्शन लगातार जारी है। सीएम भगवंत मान अफसरों की किसी भी तरह की कोताही-भ्रष्टाचारी बर्दाश्त करने के मूड में नहीं हैं और लगातार कड़ा रुख अपनाए हुए हैं। जहां इसी कड़ी में अब अमृतसर विजिलेंस SSP लखबीर सिंह को सस्पेंड किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक किसी सीनियर अधिकारी की जांच और शिकायत के बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई है। पूरा मामला करोड़ों के भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है।

बताया जा रहा है कि डेवलपमेंट के लिए दिए गए करोड़ों के फंड के दुरुपयोग से जुड़ा यह पूरा मामला है। ज्ञात रहे कि इससे पहले इसी साल लुधियाना रेंज के SSP विजिलेंस जगतप्रीत सिंह को भी मान सरकार ने भ्रष्टाचार मामले में सस्पेंड कर दिया था। वहीं पिछले महीने अमृतसर ग्रामीण के SSP मनिंदर सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया था। SSP मनिंदर सिंह पर आरोप था कि वह पुलिस सेवा में रहते हुए अपनी ड्यूटी निभाने और अपराधियों पर लगाम लगाने में असफल रहे।

अफसरों को सीएम मान की दो टूक चेतावनी

सीएम मान ने भ्रष्टाचार को लेकर सभी विभागों के अफसरो को दो टूक चेतावनी दे दी है और कह दिया है कि जो भी भ्रष्टाचार करेगा और भ्रष्टाचारियों को बचाएगा, वो किसी भी कीमत पर बचेगा नहीं। उस पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा। चाहें वह कितनी भी बड़ी पोस्ट पर क्यों न हो। आपको मालूम रहे कि, हाल ही में भ्रष्टाचार के चलते ही पंजाब के कई अधिकारियों और कर्मचारियों को सीएम भगवंत मान नाप चुके हैं यानि उन्हें सस्पेंड किया जा चुका है। मतलब अफसरों पर लगातार गाज गिर रही है। सबसे ज्यादा अधिकारी ही रडार पर हैं।

पंजाब में भगवंत मान सरकार का बड़ा एक्शन; अपने ही विधायक पर विजिलेंस की रेड कराई, CM ने कहा- भ्रष्टाचार में अपना-पराया नहीं

CM ने कहा- भ्रष्टाचार में अपना-पराया कोई नहीं बचेगा

पंजाब में भगवंत मान सरकार लगातार एक्शन मोड में है। भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है। सीएम भगवंत मान ने साफ संदेश दे दिया है कि, चाहें कोई अपना हो या पराया, किसी का भी भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उसके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा। पंजाब में भ्रष्टाचार के मामले में नेताओं के साथ-साथ अफसरों पर भी गाज गिर रही है।