Bathinda Woman Murder: पंजाब में गर्दन काटकर महिला की हत्या; 3 साल पहले शादी हुई थी, पति के साथ किराए के मकान में रह रही थी

पंजाब में गर्दन काटकर महिला की हत्या; 3 साल पहले शादी हुई थी, पति के साथ किराए के मकान में रह रही थी, वारदात से हड़कंप

Punjab Bathinda Woman Murder Her Neck Cut With Sharp Weapon

Punjab Bathinda Woman Murder Her Neck Cut With Sharp Weapon

Bathinda Woman Murder: पंजाब के बठिंडा से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां अर्जुन नगर इलाके में रहने वाली एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। महिला को तेजधार हथियार से गर्दन काटकर मौत के घाट उतारा गया। महिला की पहचान गीतिका गोयल के तौर पर हुई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की लाश कब्जे में ली है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। वहीं पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच और आगामी कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने पति से भी पूछताक्ष की है।

फ्रिज में लाश के छोटे-छोटे टुकड़े... मां-बेटे रोज लगाते ठिकाने, दिल्ली के इस Case ने फिर दहला दिया, Video भी आया सामने

गीतिका की 3 साल पहले शादी हुई थी

बताया जा रहा है कि गीतिका की करीब 3 साल पहले ही शादी हुई थी। वह अपने पति के साथ अर्जुन नगर इलाके में किराए के एक मकान में रह रही थी। वह बीते दिन किसी काम की बात कहके मार्केट के लिए घर से निकली थी। लेकिन इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी। इधर जब पुलिस ने छानबीन की इस दौरान ठंडी सड़क के पास गीतिका की लाश बरामद की गई। गीतिका की गर्दन पर तेजधार हथियार से कई वार किए गए थे। वह खून से लथपथ हालत में मिली। इस वारदात से इलाके में हड़कंप मचा गया है।

पत्नी के साथ रूह कंपाने वाली हैवानियत; पति ने बॉडी के टुकड़े-टुकड़े किए, प्रेशर कुकर में उबाले, वो हैवान बन गया, पुलिस के भी रोंगटे खड़े