यूटी पुलिस के सीनियर कांस्टेबल के बेटे ने फुटबॉल टूर्नामेंट में मारी बाजी, बेस्ट अवार्ड हासिल किया

UT Police Won the football Tournament

UT Police Won the football Tournament

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। UT Police Won the football Tournament: यूटी पुलिस के सीनियर कांस्टेबल के बेटे ने फुटबॉल टूर्नामेंट में बेस्ट अवार्ड में बाजी मारकर अपने परिवार और स्कूल का नाम रोशन किया है।दो दिन के लिए आईके.बॉल फॉर ऑल एकेडमी द्वारा मनोहर सिंह सिटी मुल्लापुर में क्रिसमस फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसमें डीपीएस। बॉल फॉर आल एफसी गर्ल्स,बॉल फॉर आल एफसी बॉयस पवन एफसी,वेलोसिटी एफसी/सेंट स्टेपन्स स्कूलो की टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसमें भावेश यादव ने सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर और देव को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का स्थान प्राप्त हुआ।सभी खिलाड़ियों ने धनास पुलिस कॉम्प्लेक्स के सभी निवासियों को गौरवान्वित किया है।वही बेस्ट अवार्ड प्राप्त करने वाले भावेश यादव के पिता यूटी पुलिस के थाना 39 के बीट सैक्टर 37 में तैनात सीनियर कांस्टेबल सत्यबीर है।जो कि बड़ी ईमानदारी अपनी ड्यूटी निभाते है।