हरियाणा के पानीपत में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: विक्रम हत्याकांड में 4 आरोपी गिरफ्तार, 2 को लगी गोली
- By Gaurav --
- Sunday, 28 Dec, 2025
Haryana's Panipat police achieve major success: 4 accused arrested in
पानीपत के मुहाली बबैल गांव रोड पर शनिवार शाम बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो बदमाशों की टांग में गोली लगी जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने चार बदमाशों को काबू किया है। बदमाशों के कब्जे से दो असले भी बरामद हुए हैं। घायल दीपक और अक्षय को अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया है।
बता दें चारों बदमाशों ने शुक्रवार को सरेआम 38 वर्षीय वेस्ट कारोबारी की चाकू से गोद कर हत्या की थी। । इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों का ट्रैप लगाया। जिसके बाद बबैल नाके पर गंदा नाला की पुलिया पर बदमाशों को पुलिस ने घेर लिया। खुद को घेरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की।