All parties should follow the code of conduct in civic elections: Dhanpat Singh
BREAKING
चंडीगढ़ में शाम 7 बजे तक सभी दुकानें बंद करने का आदेश; बार-क्लब, रेस्टोरेंट और मॉल भी बंद होंगे, DC ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा चंडीगढ़ DC का आदेश- शहर में नहीं फोड़े जाएंगे पटाखे; शादी या किसी भी सेलिब्रेशन में आतिशबाज़ी नहीं, कहा- लोग पैनिक हो सकते हैं IPL 2025 के अभी और मैच नहीं होंगे; भारत-पाकिस्तान टकराव को देख BCCI का बड़ा फैसला, IPL अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड भीख मांगने पर आ गया पाकिस्तान; दुनिया से गिड़गिड़ाकर और कर्ज मांग रहा, बोला- भारत ने बहुत नुकसान पहुंचाया, अर्जेंट लोन की जरूरत सावधान! चंडीगढ़ में ड्रोन हमले का अलर्ट; एयरफोर्स की वार्निंग के बाद शहर में फिर बजे सायरन, DC की हिदायत- घरों के अंदर रहें लोग

Haryana : निकाय चुनाव में आचार संहिता का पालन करें सभी दल: धनपत सिंह

Haryana-State-Election-Comm

All parties should follow the code of conduct in civic elections: Dhanpat Singh

All parties should follow the code of conduct in civic elections: Dhanpat Singh : चंडीगढ़। हरियाणा के चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने निकाय चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों को निर्देश हैं कि वह प्रचार के दौरान चुनाव आचार संहिता के निर्देशों का पालन करें।

हरियाणा के चुनाव आयुक्त ने सभी दलों के साथ की बैठक

धनपत सिंह सोमवार को प्रदेश में चल रहे निकाय चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों की बैठक कर रहे थे। जिसमें भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और इनेलो के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक में सभी राजनीतिक दलों को डिफेसमेंट ऑफ पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बिना मंजूरी के किसी भी प्राइवेट प्रॉपर्टी पर इश्तेहार लगाने पर कार्रवाई की जाएगी। निर्वाचन आयुक्त ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि प्राइवेट प्रॉपर्टी पर यदि इश्तिहार लगाते हैं, तो उनको पहले उनकी परमिशन लेनी जरूरी है। बिना परमिशन के यदि इश्तिहार लगाए जाते हैं और आयोग के पास शिकायत आती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ईवीएम का डेमो देकर बताया नहीं हो सकती छेड़छाड़

इलेक्शन एजेंट्स फॉर्म 17-सी के बारे में जानकारी दी गई। ईवीएम पर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए चुनाव आयुक्त ने अपनी मौजूदगी में सभी राजनीतिक दलों को ईवीएम का डेमोस्ट्रेशन दिया। उन्होंने कहा कि ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं हो सकती है।

 

 

ये भी पढ़ें ...

सुंदर के नेतृत्व में मानेसर बनेगा सुंदर: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

 

 

ये भी पढ़ें ...

Haryana : मानेसर का तीन गुणा गति से विकास करवाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता: नायब सिंह सैनी