Manesar will become beautiful under Sundar's leadership: Chief Minister Naib Singh Saini
BREAKING
चंडीगढ़ में शाम 7 बजे तक सभी दुकानें बंद करने का आदेश; बार-क्लब, रेस्टोरेंट और मॉल भी बंद होंगे, DC ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा चंडीगढ़ DC का आदेश- शहर में नहीं फोड़े जाएंगे पटाखे; शादी या किसी भी सेलिब्रेशन में आतिशबाज़ी नहीं, कहा- लोग पैनिक हो सकते हैं IPL 2025 के अभी और मैच नहीं होंगे; भारत-पाकिस्तान टकराव को देख BCCI का बड़ा फैसला, IPL अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड भीख मांगने पर आ गया पाकिस्तान; दुनिया से गिड़गिड़ाकर और कर्ज मांग रहा, बोला- भारत ने बहुत नुकसान पहुंचाया, अर्जेंट लोन की जरूरत सावधान! चंडीगढ़ में ड्रोन हमले का अलर्ट; एयरफोर्स की वार्निंग के बाद शहर में फिर बजे सायरन, DC की हिदायत- घरों के अंदर रहें लोग

सुंदर के नेतृत्व में मानेसर बनेगा सुंदर: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

CM-Saini-in-Manesar

Manesar will become beautiful under Sundar's leadership: Chief Minister Naib Singh Saini

Manesar will become beautiful under Sundar's leadership: Chief Minister Naib Singh Saini: गुरुग्राम।  हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार देर सायं भाजपा मेयर प्रत्याशी सुंदर लाल यादव और सभी 20 वार्डों के प्रत्याशियों के समर्थन में मानेसर में रैली की। रैली में मुख्यमंत्री ने एक-एक वोट कमल के फूल के निशान पर देने की अपील की। उन्होंने कहा कि 12 मार्च को रिजल्ट आएगा और सुंदर लाल के नेतृत्व में 20 के 20 कमल खिलेंगे और कांग्रेस जीरो पर आउट हो जाएगी। सीएम सैनी ने कहा कि मेयर प्रत्याशी सुंदर लाल के नेतृत्व में मानेसर सुंदर बन जाएगा।  रैली में श्री सैनी ने कांग्रेस को भी निशाने पर लेते हुए कांग्रेस के नेताओं को ट्वीट मास्टर कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को धरातल की कोई जानकारी नहीं है, बस ऐसी रूम में बैठकर ट्वीट कर देते हैं। जनसभा को कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह, कैबिनेट मंत्री आरती राव, विधायक मुकेश शर्मा, विधायक बिमला चौधरी, पूर्व विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने भी संबोधित किया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष कमल यादव के अलावा सभी वार्डों के प्रत्याशी भी मौजूद रहे।

12 मार्च को प्रदेश में बनने जा रही ट्रिपल इंजन की सरकार 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पूरे प्रदेश में उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है इससे तय हो गया है कि 12 मार्च को प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है। सीएम सैनी ने लोगों का आभार जताते हुए कहा कि आप लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नॉन स्टॉप भाजपा की तीसरी बार सरकार बनाई। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बिना भेदभाव किए हर क्षेत्र में विकास कर रही है।

मानेसर के विकास के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आप लोग भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएं बाकी मानेसर के विकास का काम मेरे उपर छोड़ दें। उन्होंने कहा कि मानेसर के विकास की आप लोगों को कोई चिंता नहीं करनी है। भाजपा की गारंटी है मानेसर के विकास के लिए कोई कोर- कसर नहीं छोड़ेंगे। हमारी सरकार काम को गति देने वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि मैं भी आपके ही परिवार का सदस्य हूं, इसलिए सभी वार्डों में कमल का फूल खिलाने का काम करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि तीसरी बार भाजपा की सरकार बनते ही हमने किडनी के मरीजों के डायलसिस इलाज को फ्री किया। पट्टेदार किसानों और पंचायती जमीन पर मकान बनाने वाले लोगों को मालिकाना हक देने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि हमने संकल्प पत्र में किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदने की गारंटी दी और आज हरियाणा किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदने वाला पहला राज्य है। महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर, गरीबों को आयुष्मान कार्ड से निशुल्क इलाज की सुविधा देने का काम हमारी सरकार ने किया है।

नायब सिंह सैनी ने कहा कि 7 मार्च को विधानसभा में बजट सैशन है और हम जल्द ही बजट का प्रावधान करके महिलाओं को 2100 रुपये की सहायता राशि देने का काम करेंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गारंटी देते हुए कहा कि आप लोग मेयर प्रत्याशी सुंदर लाल को कमल का फूल देकर भेजिए और यहां के पानी, स्वच्छता और विकास की गारंटी मेरी है। उन्होंने कहा कि मानेसर से मुझे भी बहुत लगाव है। यहां दुनिया से लोग रहने के लिए आते हैं और मानेसर विकास के मामले में पिछड़ा ना रहे इसकी योजना रचना हम बनाने वाले हैं।  

मुख्यमंत्री ने गुंडागर्दी करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि गुंडागर्दी अब चलने वाली नहीं है। हमने पुलिस को पूरा अधिकार दिया हुआ है, अगर कोई व्यक्ति किसी को धमकाता है तो पुलिस उसी की भाषा में जवाब देगी। मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि आप लोग ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएं और मानेसर को विकास की गति पर आगे बढ़ाने के भागीदार बनें।


ये भी पढ़ें ...

सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे

 

 

ये भी पढ़ें ...

पिंजौर में खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत