Chandigarh News: चंडीगढ़ में बड़ा हादसा टला; PNG पाइप लाइन फटने से गैस के रिसाव से मची अफरा-तफरी, सीवरेज का काम चल रहा था

चंडीगढ़ में बड़ा हादसा टला; PNG पाइप लाइन फटने से गैस के रिसाव से मची अफरा-तफरी, सीवरेज लाइन का काम किया जा रहा था

Chandigarh PNG Pipeline Burst Gas Leak Breaking New

Chandigarh PNG Pipeline Burst Gas Leak Breaking News

Chandigarh News: चंडीगढ़ स्थित फेज-2 में बुधवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां भूमिगत PNG पाइप लाइन फटने से गैस का रिसाव होने लगा और गैस की बदबू आसपास तेजी से फैलने लगी। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि गनीमत रही है कि समय रहते सजगता के साथ पाइन लाइन की रिपेयरिंग कर गैस के रिसाव को रोक लिया गया। सूचना मिलते ही मौके पर थाना-31 पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी। फिलहाल एक बड़ा हादसा होने से बच गया। गैस रिसाव से ब्लास्ट और आग लगने का जानलेवा खतरा पैदा हो सकता था। जिससे मौके पर मौजूद लोग चपेट में आ सकते थे।

सीवरेज लाइन का काम किया जा रहा था

मिली जानकारी के अनुसार, PNG पाइप लाइन फटने की घटना सीवरेज लाइन का काम किए जाने के दौरान हुई। फेज-2 के क्लाउड 9 अस्पताल के पास सीवरेज लाइन को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा था। जहां इसी दौरान जेसीबी की खुदाई में नीचे बिछी PNG पाइप लाइन में कहीं कट लग गया और इसके बाद उसमें से गैस रिसाव होने लगा। यह देखते वहां काम कर रहे मजदूर और अन्य लोग घबरा गए। हालांकि अच्छी बात ये रही कि इस काम के दौरान मौके पर गैस पाइप लाइन कर्मी भी मौजूद थे। जिन्होंने तत्परता के साथ गैस लाइन को ठीक करने और गैस के रिसाव को रोकने का काम किया। इस दौरान थाना-31 पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड की टीम पर मौके पर पहुंच गई थी।