CM भगवंत मान की अकाल तख्त से अपील; 15 जनवरी को मेरी पेशी LIVE Telecast हो, मैं सबूतों के साथ आ रहा हूं...
CM Bhagwant Mann Appeal To Akal Takht For LIVE Telecast
Punjab CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को अकाल तख्त ने तलब किया है। उन्हें 15 जनवरी को 'श्री अकाल तख्त साहिब' के समक्ष पेश होना है। वहीं इससे पहले सीएम मान ने अकाल तख्त के जत्थेदार से एक बड़ी अपील की है। उन्होंने कहा है कि 15 जनवरी को जब उनकी पेशी हो तो उसे सभी चैनलों पर LIVE Telecast किया जाये। ताकि उनके स्पष्टीकरण और सबूतों को लेकर संगत को पल-पल की जानकारी मिल पाये। गोलक को हिसाब-किताब संगत को पता चलना चाहिए।
बता दें कि पंजाब सीएम भगवंत मान ने वीरवार सुबह अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यह अपील की। सीएम मान ने लिखा, '' मुझे पूरी दुनिया से मैसेज आ रहे हैं कि 15 जनवरी को, जब संगत गोलक का हिसाब लेगी तो सभी चैनलों पर लाइव टेलीकास्ट होना चाहिए, मैं पूरी दुनिया की संगत की भावना भी समझता हूं और जत्थेदार साहिब से रिक्वेस्ट करता हूं कि मेरी बात को लाइव टेलीकास्ट करें ताकि संगत पल-पल और पैसे-पैसे के हिसाब से जुड़ी रहे, मिलते हैं 15 जनवरी को सबूतों के साथ।''

अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज द्वारा तलब किए जाने के बाद यह सीएम भगवंत मान का दूसरा बयान है। इससे पहले उन्होंने 5 जनवरी को जारी कर कहा था कि वह ''श्री अकाल तख्त साहिब जी के आदेश का पालन करेंगे और वहां पेश होने जाएंगे। सीएम ने कहा था, ''श्री अकाल तख्त साहिब जी का आदेश मेरे सिर-मत्थे है, ये दास एक चीफ मिनिस्टर के तौर पर नहीं, बल्कि नंगे पैर चलने वाले एक सामान्य सिख के तौर पर 'श्री अकाल तख्त साहिब जी के समक्ष हाजिर रहेगा। सीएम मान ने आगे कहा, श्री अकाल तख्त साहिब जी और उस पवित्र तख्त साहिब का आदेश मेरे लिए सबसे पहले है, था और हमेशा रहेगा।''
गौरतलब है कि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने सीएम भगवंत मान को 15 जनवरी को 'श्री अकाल तख्त साहिब' के सामने निजी तौर से पेश होने के लिए कहा था। सीएम मान पर सिखी मान-मर्यादा व सिद्धांतों के विरूद्ध टिप्पणी और कृत्य करने और सिख श्रद्धा-भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है। जत्थेदार ने सीएम मान के गुरु की गोलक पर दिये गए बयानों को बेहद ऐतराज योग्य बताया है। इसके अलावा उन पर सिख गुरुओं और संत जरनैल सिंह खालसा भिंडरावाले की तस्वीरों के प्रति अपमान का भी आरोप लगा है। जत्थेदार ने कहा था कि जांच किए जाने के बाद सीएम भगवंत मान पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पूरी खबर पढ़ें