Punjab Courts: पंजाब में अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी; मौके पर भारी पुलिस बल, बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड का सर्च ऑपरेशन

पंजाब में अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी; मौके पर भारी पुलिस बल, बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड का सर्च ऑपरेशन, हड़कंप

Punjab Courts Bomb Threat Breaking News Police Bomb Squad Team on The Spot

Punjab Courts Bomb Threat Breaking News Police Bomb Squad Team on The Spot

Punjab Courts Bomb News: पंजाब में पिछले दिनों जहां पटियाला, अमृतसर और जालंधर में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई तो वहीं अब राज्य की 3 जिला अदालतों को बम से उड़ाने की बात कही गई है। वीरवार सुबह फिरोजपुर, मोगा और रोपड़ की जिला अदालत को धमकी मिलने के बाद यहां मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती देखी गई। पुलिस, बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इससे पहले तीनों अदालतों के परिसरों को खाली करा लिया गया था। जज, स्टाफ, वकील और तारीख पर आए लोगों को एहतियातन कोर्ट से दूर सुरक्षित रहने को कहा गया था।

इस दौरान मौके पर अफरातफरी का माहौल बना रहा। हालांकि पुलिस द्वारा मौके पर सभी तरह के सुरक्षा इंतजाम किए गए। इसके बाद बम की तलाश के लिए चप्पे-चप्पे पर तलाशी ली गई। बता दें कि बम की सूचना मिलते ही पंजाब पुलिस के हाथ-पांव फूल गए थे। आनन-फानन में स्थानीय पुलिस टीम के साथ डीएसपी-एसपी सहित कई आलाधिकारी मौके पर मौजूद रहे और तत्परता के साथ कार्रवाई की गई। इसके साथ ही एम्बुलेंस और फायरब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंचीं थीं। जिला अदालत परिसर और उसके आसपास का एरिया भी सील कर दिया गया था। किसी को भी अदालती परिसर के नजदीक आने की इजाजत नहीं दी गई.

बता दें कि छानबीन में अभी तक कहीं भी कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को बम या कुछ भी संदिग्ध बमनुमा जैसी चीज नहीं मिली है। लेकिन धमकी को देखते हुए पुलिस कोई कोताही नहीं बरत रही और जांच में लगी हुई है। पुलिस की हर एंगल से जांच जारी है। हालांकि, यह भी माना जा रहा है कि यह धमकी किसी की जानबूझकर की गई शरारत भी हो सकती है। फिलहाल पुलिस अपनी तरफ से अपनी पूरी जांच और छानबीन के बाद ही राहत की सांस लेगी। इस धमकी के बाद पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में भी अलर्ट जारी है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

23 दिसंबर को पटियाला के स्कूलों को धमकी मिली

ज्ञात रहे कि हाल ही में 23 दिसंबर को पटियाला के दो निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद हड़कंप मच गया था। सूचना मिलते ही पटियाला पुलिस भी तुरंत एक्शन में आई और आगे की कार्रवाई की गई थी। धमकी के बाद पटियाला पुलिस, बम स्क्वायड और फायर टीम मौके पर मौजूद रही और स्कूलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। चप्पे-चप्पे पर छानबीन की गई। हालांकि छानबीन में कहीं भी बम या कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था। जिसके बाद स्कूल प्रशासन और पुलिस ने राहत की सांस ली थी।

15 दिसंबर को जालंधर के स्कूलों को मिली धमकी

इससे पहले पंजाब के जालंधर में स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसके बाद हड़कंप मच गया था। स्कूलों को आनन-फानन में खाली कराया गया था। उस समय यहां के स्कूलों में बच्चों की भी मौजूदगी थी। धमकी के बाद बच्चों की छुट्टी कर उन्हें घर भेजा गया था। वहीं धमकी के बाद जालंधर पुलिस, बम स्क्वायड ने स्कूलों में सर्च ऑपरेशन चलाया था। चप्पे-चप्पे पर छानबीन की गई थी। तलाशी में डॉग स्क्वायड की टीम भी लगी हुई थी। हालांकि स्कूलों की छानबीन में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था।

12 दिसंबर को अमृतसर के स्कूलों को मिली धमकी

जालंधर से पहले 12 दिसंबर को अमृतसर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसके बाद सभी स्कूलों में छुट्टी कर बच्चे घर भेज दिए गए थे। वहीं अमृतसर पुलिस, बम स्क्वायड की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। जिसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था। मालूम रहे कि पंजाब का अमृतसर पाकिस्तान के साथ लगा एक सीमावर्ती इलाका है और इस लिहाज से यहां की सुरक्षा बेहद संवेदनशील हो जाती है। यहां लगातार पाकिस्तानी साजिश का खतरा मंडराता रहता है। इसीलिए इस धमकी को लेकर पुलिस पूरी तरह से सजग थी।