पंचकूला MC चुनाव को लेकर वार्ड किए गए आरक्षित; ये वार्ड जनरल कैटेगरी में महिला उम्मीदवारों के लिए रिजर्व्ड, पूरी लिस्ट यहां देखिए
Panchkula MC Election 2026 Ward Reservation List Breaking
Panchkula Ward Reservation: पंचकूला में नगर निगम चुनाव 2026 को लेकर पहले वार्डबंदी की अधिसूचना जारी होने के बाद अब वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया भी संपन्न कर ली गई है। बुधवार (7 जनवरी) को पंचकूला डिप्टी कमिश्नर सतपाल शर्मा की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा वार्डों के आरक्षण को लेकर पर्ची सिस्टम के माध्यम से ड्रॉ निकाला गया। पंचकूला के 20 वार्डों में से कुल 9 वार्ड आरक्षित किए गए हैं। आइये नीचे जानते हैं कि पंचकूला नगर निगम चुनाव में कौन सा वार्ड किस कैटेगरी के लिए आरक्षित हुआ है?
पंचकूला के 4 वार्ड महिला (जनरल) आरक्षित
पंचकूला के वार्ड नंबर 1, वार्ड नंबर 2, वार्ड नंबर 11 और वार्ड नंबर 15, इन चार वार्डों को महिला जनरल कैटेगरी सीट घोषित किया गया है। इसी तरह वार्ड नंबर 16 को महिला SC सीट घोषित किया गया है। जबकि वार्ड नंबर 7 और वार्ड नंबर 17 को SC सीट घोषित किया गया है। इसी प्रकार वार्ड नंबर 19 को BC (ए) महिला और वार्ड नंबर 18 को BC (बी) महिला सीट घोषित किया गया है। बता दें कि पंचकूला में कुल 20 वार्ड हैं। बाकी 11 वार्ड चुनाव में उतरने वाले उम्मीदवारों के लिए अन-रिजर्व्ड रहेंगे। वार्डों के आरक्षण के बाद अब पंचकूला में उम्मीदवारों को लेकर राजनीतिक पार्टियों की हलचल तेज होने वाली है।

गौरतलब है कि हाल ही में पंचकूला प्रशासन ने नए सिरे से वार्डबंदी की थी। जिसमें शहर के कुछ इलाके एक वार्ड से दूसरे वार्ड में शामिल किए गए हैं। वार्डबंदी को लेकर काँग्रेस के लोगों ने कुछ चीजों पर अपना ऐतराज भी जताया था। फिलहाल, अब किसी भी समय पंचकूला नगर चुनाव का बिगुल बज सकता है। राज्य चुनाव आयोग की तैयारी भी लगभग पूरी हो चुकी है। पंचकूला के बीजेपी मेयर कुलभूषण गोयल और पार्षदों का तय कार्यकाल खत्म हो गया है। पंचकूला के साथ-साथ अंबाला, सोनीपत में भी नगर निगम का चुनाव होना है। बीजेपी एक बार फिर पंचकूला की छोटी सत्ता पर अपना कब्जा जमाने के लिए पूरी तैयारी में दिख रही है।