Punjab Schools Holidays: पंजाब में 13 जनवरी तक सभी स्कूलों में छुट्टियां; ठंड के चलते शिक्षा विभाग का फैसला

पंजाब में फिर सभी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ीं; CM मान के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग का फैसला, जानिए अब किस तारीख को खुलेंगे स्कूल

Punjab All Schools Winter Holidays Extended Breaking News

Punjab All Schools Winter Holidays Extended Breaking News

Punjab Schools Holidays: पंजाब में एक बार फिर सभी स्कूलों की छुट्टियां आगे बढ़ा दी गईं हैं। शिक्षा विभाग के नए आदेश के मुताबिक, अब राज्य के सभी स्कूल 13 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे। वहीं 14 जनवरी से स्कूल पुनः खुलेंगे। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने खुद यह जानकारी दी है। गौरतलब है कि इससे पहले स्कूलों में की गईं छुट्टियां आज 7 जनवरी को खत्म हो रहीं थीं। इस बीच सरकार ने छुट्टियों को आगे बढ़ाने का फैसला लिया और ठंड के मद्देनजर 13 जनवरी लोहड़ी तक स्कूल बंद कर दिए गए।

CM मान के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग का फैसला

पंजाब के सीएम भगवंत मान के निर्देश के चलते यह फैसला लिया गया है। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सोशल मीडिया पर लिखा, ''माननीय मुख्यमंत्री पंजाब श्री भगवंत सिंह मान जी के निर्देशानुसार, राज्य में लगातार बढ़ रही ठंड और कोहरे को देखते हुए, बच्चों और स्टाफ की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, राज्य के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों में 13 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की जा रही हैं। अब राज्य के सभी स्कूल 14 जनवरी से पहले की तरह खुलेंगे।''

Punjab Schools Holidays

बता दें कि, पंजाब सरकार ने सबसे पहले 24 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों की घोषणा की थी। लेकिन इसके बाद सरकार ने छुट्टियों को और आगे बढ़ाने का फैसला किया। जिसके बाद 1 जनवरी से 7 जनवरी 2026 तक छुट्टियां घोषित की गईं। वहीं अब दूसरी बार है जब पंजाब सरकार ने स्कूलों में छुट्टियां आगे बढ़ाई हैं। जिसके बाद घर में रहने और खेलने को लेकर बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई है। छुट्टियां बढ्ने से बच्चों की मौज हो गई है।

कड़ाके की ठंड, शीत लहर और कोहरा जारी

स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां रखने का फैसला बच्चों को ठंड और शीत लहर के बढ़ते प्रभाव से बचाने के उद्देश्य से लिया गया है। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बच्चे स्कूल में या स्कूल आने-जाने के दौरान ठंड की चपेट आकर बीमार न पड़ पायें। बच्चों को ठंड को लेकर उचित सावधानी बरतनी चाहिए। इस समय तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश के चलते वहां से आने वाली हवाएं मैदानी इलाकों में ठिठुरन वाली ठंड बढ़ा रहीं हैं। यूपी, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में घना कोहरा भी छा रहा है।