Expanding the organisation, INLD's student wing ISO for Chandigarh UT has संगठन का विस्तार करते हुए चंडीगढ़ यूटी के लिए इनेलो की छात्र इकाई आईएसओ में महत्वपूर्ण

संगठन का विस्तार करते हुए चंडीगढ़ यूटी के लिए इनेलो की छात्र इकाई आईएसओ में महत्वपूर्ण पदों पर की गई नियुक्तियां

undefined

Expanding the organisation, INLD's student wing ISO for

 संगठन का विस्तार करते हुए इनेलो की छात्र इकाई आईएसओ के राष्ट्रीय प्रभारी अर्जुन चौटाला ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला और प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा से विचार विमर्श करके विभिन्न पदों पर चंडीगढ़ यूटी के लिए 3 महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं।


- तेजस्वी को चंडीगढ़ यूटी के लिए आईएसओ का प्रभारी, प्रशांत माजरा को चंडीगढ़ यूटी का सहप्रभारी और विपुल भादू को पंजाब यूनिवर्सिटी का प्रभारी नियुक्त किया गया है।