वार्डबंदी के बाद 9 वार्ड आरक्षित, 11 अनारक्षित, समर्थन जुटाने की भागदौड़ शुरू

वार्डबंदी के बाद 9 वार्ड आरक्षित, 11 अनारक्षित, समर्थन जुटाने की भागदौड़ शुरू

Ward Delimitation

Ward Delimitation

अर्थ प्रकाश
पंचकूला।
नगर निगम चुनाव में वार्डबंदी फाइनल होने के बाद प्रशासन की तरफ से ड्रा ऑफ लाट के जरिए महिलाओं समेत कुल 9 वार्डों को आरक्षित जबकि 11 को अनारक्षित घोषित किया गया। इनमें 4 सामान्य वार्ड, 3 एससी और 2 बीसी वर्ग के लिए आरक्षित किए गए। प्रशासन की समिति के अध्यक्ष उपायुक्त सतपाल शर्मा की अध्यक्षता में समिति ने पर्ची सिस्टम से इन वार्डों का ड्रा निकाला। इस अवसर पर पूर्व मेयर कुलभूषण गोयल भी मौजूद रहे। महिला अनुसूचित सीट के लिए तीन पर्चियां डाली गई, जिसमें वार्ड नंबर 16 को महिला अनुसूचित आरक्षित सीट घोषित किया गया। इसी प्रकार वार्ड नंबर 7 और वार्ड 17 नंबर को एससी वार्ड, 19 को बीसीए महिला आरक्षित वार्ड और 18 को बीसी (बी) महिला वार्ड आरक्षित घोषित किया गया। वार्डों के आरक्षित होने के बाद राजनीतिक दलों की भागदौड़ नए और चर्चित चेहरों की तलाश में शुरू हो जाएगी। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अब की बार महिला चेहरों की तलाश में दल बदल की राजनीति भी देखने को मिल सकती है। फिलहाल, वार्डों के आरक्षित होने के बाद सभी की निगाहें 22 जनवरी को मेयर सीट के लिए होने वाले ड्रा पर टिकी हैं। 

आरक्षित वार्ड

  • वार्ड नंबर 16 में अनुसूचित जाति जनसंख्या 7111 (एससी महिला आरक्षित)
  • वार्ड नंबर 7 में अनुसूचित जाति जनसंख्या 5118 ( एससी आरक्षित)
  • वार्ड 17 में अनुसूचित जाति जनसंख्या 4521 (एससी आरक्षित)
  • वार्ड 19 बीसीए महिला आरक्षित जनसंख्या 2828
  • वार्ड 18 बीसी बी महिला आरक्षित जनसंख्या 1197

येे चार वार्ड सामान्य महिला आरक्षित

  • वार्ड 1
  • वार्ड 2
  • बवार्ड 11 और
  • वार्ड नंबर 15