जिले में कोरोना से दो मरीजों की हुई मौत
BREAKING
दिल्ली ब्लास्ट- अब लाल रंग की इस कार को लेकर अलर्ट; यह है गाड़ी का नंबर, साजिशकर्ताओं के पास 1 नहीं बल्कि 2 कारें थीं, तलाश तेज भूटान से लौटते ही एक्शन में PM मोदी; LNJP अस्पताल पहुंच दिल्ली Blast के पीड़ितों से मिले, डॉक्टरों से कहा- अच्छा इलाज करना मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा कांग्रेस ने पंजाब में जिला प्रधान नियुक्त किए; देखिए किन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप, राहुल गांधी ने कहा था- डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पावर देंगे

जिले में कोरोना से दो मरीजों की हुई मौत

जिले में कोरोना से दो मरीजों की हुई मौत

जिले में कोरोना से दो मरीजों की हुई मौत

मोहाली। जिले में  शुक्रवार को जहां 231 लोग संक्रमित हुए, जबकि दो मरीजों की मौत हुई। डीसी ईशा कालिया की तरफ से इसकी पुष्टि की गई। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह कोरोना गइड लाइन का पालन करे। साथ ही पंद्रह साल से अधिक उम्र के लोग पहल के आधार पर टीकाकरण करवाएं। जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण कमजोर पड़ गया है। जिले में दो महीने के बाद करीब ढाई सौ से कम केस आए हैं। जबकि 688 लोग तंदुरुस्त हुए। इस मौके ढकौली-52, डेराबस्सी-नौ, लालडू-5, बूथगढ़-14, घड़ूआं-9, खरड़-33, कुराली-06, मोहाली-102 और बनूड़ में केस केस सामने आया। इस दौरान जिले में अब तक कुल 94287 केस सामने आए हैं। इनमें से 90712 मरीज ठीक हुए, 1131 लोग की मौत हुए, जबकि 2444 सक्रिय मरीज रह गए है।