हरियाणा में पब्लिक रिलेशन अफसरों के ट्रांसफर:2 डिप्टी डायरेक्टर सहित 13 के तबादले
BREAKING
'राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएंगे'; बिहार से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने 'राहुल' पर कर दिया बड़ा ऐलान, जानिए और क्या कहा? हरियाणा में हिमाचल रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत; सोनीपत के पास NH-44 पर हादसा, दिल्ली जा रहे यात्रियों में अफरा-तफरी एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान; सूर्य कुमार यादव टीम की कप्तानी संभालेंगे, इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह, देखें विपक्ष से सुदर्शन रेड्डी होंगे उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार; सुप्रीम कोर्ट के जज रहे, NDA के सीपी राधाकृष्णन से होगा मुकाबला, पढ़ें हरियाणा के 2 जिलों में इंटरनेट सर्विस सस्पेंड; गृह विभाग की तरफ से आदेश, सुरक्षा के मद्देनजर बल्क SMS की सेवा भी रोकी, पढ़ें

हरियाणा में पब्लिक रिलेशन अफसरों के ट्रांसफर:2 डिप्टी डायरेक्टर सहित 13 के तबादले

Transfer of Public Relation Officers in Haryana

Transfer of Public Relation Officers in Haryana

Transfer of Public Relation Officers in Haryana: हरियाणा में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग में अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। जिसमें 2 डिप्टी डायरेक्टर सहित 13 अधिकारियों के नाम शामिल है। होली के तुरंत बाद अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। हालांकि ट्रांसफर की लिस्ट 13 मार्च को ही तैयार हो गई थी। जिस पर हरियाणा सरकार के ज्वाइंट सेक्रेटरी विवेक कालिया ने 15 मार्च को हस्ताक्षर करके हरी झंडी दी है।

जारी किए गए ऑर्डर के अनुसार] फरीदाबाद के डीआईपीआरओ दिनेश कुमार को रेवाड़ी ट्रांसफर किया है। रेवाड़ी के डिप्टी डायरेक्टर सुरेंद्र सिंह को हिसार भेजा गया है। हिसार के डीआईपीआरओ रोहित कुमार को हेड ऑफिस चंडीगढ़ में तैनाती दी गई है। डिप्टी डायरेक्टर अमित पंवार का हेड ऑफिस चंडीगढ़ से फतेहाबाद ट्रांसफर किया है। DIPRO बिजेंद्र को हरियाणा भवन नई दिल्ली से गुरुग्राम व DIPRO मूर्ति देवी को गुरुग्राम से फरीदाबाद भेजा है।

पंचकूला के DIPRO राजेश का हरियाणा भवन में ट्रांसफर DIPRO पारूलता का तबादला रोहतक RPLO से हेड़ ऑफिस चंडीगढ़ व DIPRO राजेश कुमार का पंचकूला से हरियाणा भवन नई दिल्ली किया है। इसके अलावा DIPRO कुलदीप बांगड़ को हेड़ ऑफिस चंडीगढ़ से पंचकूला ट्रांसफर किया है। भिवानी के DIPRO संजीव कुमार सैनी को रोहतक में DIPRO लगाया है और रोहतक के DIPRO सुरेंद्र सिंह को भिवानी का DIPRO लगाया है। DIPRO कृष्ण कुमार का हेड़ आफिस से जींद व संजय कुमार का जींद से नारनौल ट्रांसफर किया है।