घर में टहल रहे पहली मंजिल से पैर स्लिप कर युवक आंगन में गिरा, मौत
BREAKING
दिल्ली ब्लास्ट- अब लाल रंग की इस कार को लेकर अलर्ट; यह है गाड़ी का नंबर, साजिशकर्ताओं के पास 1 नहीं बल्कि 2 कारें थीं, तलाश तेज भूटान से लौटते ही एक्शन में PM मोदी; LNJP अस्पताल पहुंच दिल्ली Blast के पीड़ितों से मिले, डॉक्टरों से कहा- अच्छा इलाज करना मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा कांग्रेस ने पंजाब में जिला प्रधान नियुक्त किए; देखिए किन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप, राहुल गांधी ने कहा था- डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पावर देंगे

घर में टहल रहे पहली मंजिल से पैर स्लिप कर युवक आंगन में गिरा, मौत

घर में टहल रहे पहली मंजिल से पैर स्लिप कर युवक आंगन में गिरा

घर में टहल रहे पहली मंजिल से पैर स्लिप कर युवक आंगन में गिरा, मौत

डेराबस्सी, 

डेराबस्सी बरवाला मार्ग पर पड़ते गाँव भगवानपुर में किराये पर रहते एक युवक की छत से गिर कर मौत हो गई। मृतक की पहचान वेद प्रकाश 28 पुत्र दूध नाथ निवासी ज़िला गौंडा उत्तर प्रदेश हाल निवासी गाँव भगवानपुर डेराबस्सी किरायेदार के तौर पर हुई है। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर सीआरपीसी 174 के अंतर्गत मामला दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम बाद में वारिसों के हवाले कर दिया है।
मामले की जानकारी देते केस इंचार्ज एएसआई भुपिन्दर सिंह ने बताया कि वेद प्रकाश भगवानपुर गाँव में किराये के मकान पर पहली मंजिल पर अपने परिवार समेत रहता था। पेशे से मज़दूूर बीते दिवस वह मज़दूरी करके घर वापस आया था और रात का खाना खाने के बाद में जब करीब 10 बजे वह अपने कमरे में से बाहर आया तो अचानक पैर स्लिप कर वह छत से नीचे आंगन में जा गिरा। उसे गंभीर हालत में डेराबस्सी सिविल अस्पताल पहुँचाया जहाँ डाक्टरों ने उसको मृत करार दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करके शव को वारिसों के हवाले कर दिया जिसे बाद में परिवार शव को पुश्तैनी गाँव उत्तर प्रदेश ले गया। वह पीछे विधवा के अलावा एक तीन वर्षीय पुत्र छोड़ गया।