माझा हलके में वरिष्ठ नेताओं के शिरोमणी अकाली दल में शामिल होने से आम आदमी पार्टी को बहुत बड़ा झटका लगा
BREAKING
दिल्ली ब्लास्ट- अब लाल रंग की इस कार को लेकर अलर्ट; यह है गाड़ी का नंबर, साजिशकर्ताओं के पास 1 नहीं बल्कि 2 कारें थीं, तलाश तेज भूटान से लौटते ही एक्शन में PM मोदी; LNJP अस्पताल पहुंच दिल्ली Blast के पीड़ितों से मिले, डॉक्टरों से कहा- अच्छा इलाज करना मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा कांग्रेस ने पंजाब में जिला प्रधान नियुक्त किए; देखिए किन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप, राहुल गांधी ने कहा था- डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पावर देंगे

माझा हलके में वरिष्ठ नेताओं के शिरोमणी अकाली दल में शामिल होने से आम आदमी पार्टी को बहुत बड़ा झटका लगा

माझा हलके में वरिष्ठ नेताओं के शिरोमणी अकाली दल में शामिल होने से आम आदमी पार्टी को बहुत बड़ा झटका लगा

माझा हलके में वरिष्ठ नेताओं के शिरोमणी अकाली दल में शामिल होने से आम आदमी पार्टी को बहुत बड़ा झटका लग

सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया ने कैप्टन बिक्रमजीत पहूविंड, जयदीप सिंह तथा अमर मसीह को अकाली दल में किया शामिल

अमृतसर/03फरवरी: शिरोमणी अकाली दल को माझा हलके में आज उस समय बहुत बड़ा बढ़ावा मिला , जब आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी अकाली दल में विश्वास जताते हुए आज सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया की मौजूदगी में अकाली दल में शामिल हो गए।

आज अकाली दल में शामिल होने वालों में कैप्टन बिक्रमजीत सिंह पहूविंड भी शामिल हैं, जो पंजाब में आप के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। उन्होने पार्टी की पूर्व सैनिक विंग के अध्यक्ष के रूप में काम किया है। उन्होने अकाली दल का प्रवक्ता और पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

सरदार मजीठिया ने आप की यूथ विंग के उपाध्यक्ष जयदीप सिंह को भी पार्टी में शामिल किया, जो पूर्व विधायक परमिंदर सिंह संधू के बेटे हैं। उन्होने कहा कि जयदीप को राजा सांसी से आम आदमी पार्टी ने टिकट देने का वादा किया था, लेकिन पार्टी ने टिकट बेचने का फैसला किया ,जैसा कि वह अतीत में पहले भी करती रही है। उन्होने जयदीप को यूथ अकाली दल (वाईएडी) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है।

सरदार मजीठिया ने इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक विंग के नेता अमर मसीह एवं गुरिंदर सिंह को भी अपने समर्थकों के साथ अकाली दल में शामिल किया।

इस अवसर पर खेमकरण से वरिष्ठ नेता एवं पार्टी प्रत्याशी विरसा सिंह वल्टोहा भी मौजूद थे।