सुदेश बोहरा को मिली पंजाब के नवाशहर हल्के के चुनाव प्रभारी की कमान
BREAKING
दिल्ली ब्लास्ट- अब लाल रंग की इस कार को लेकर अलर्ट; यह है गाड़ी का नंबर, साजिशकर्ताओं के पास 1 नहीं बल्कि 2 कारें थीं, तलाश तेज भूटान से लौटते ही एक्शन में PM मोदी; LNJP अस्पताल पहुंच दिल्ली Blast के पीड़ितों से मिले, डॉक्टरों से कहा- अच्छा इलाज करना मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा कांग्रेस ने पंजाब में जिला प्रधान नियुक्त किए; देखिए किन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप, राहुल गांधी ने कहा था- डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पावर देंगे

सुदेश बोहरा को मिली पंजाब के नवाशहर हल्के के चुनाव प्रभारी की कमान

सुदेश बोहरा को मिली पंजाब के नवाशहर हल्के के चुनाव प्रभारी की कमान

सुदेश बोहरा को मिली पंजाब के नवाशहर हल्के के चुनाव प्रभारी की कमान

अग्रवाल 
ऊना:
  हिमाचल प्रदेश असंगठित कामगार काग्रेस के प्रदेश महासचिव सुदेश बोहरा को पंजाब के नवा शहर इकाई का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। पंजाव के नबा शहर इकाई में सतबीर सिंह सैनी को काग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है। मौजूदा समय मे नया शहर से अंगद कुमार काग्रेस के विधायक है। और बीते पांच वर्ष पूर्व भी सुदेश बोहरा की काग्रेस हाई कमान ने नवा शहर का चुनाव प्राभारी\ बनाया था। और काग्रेस विधायक अंगद कुमार ने बड़े मार्जन से जीत दर्ज की थी। वहीं पंजाब के नवा शहर के चुनाव प्राभारी एबम असंगठित कामगार काग्रेस के प्रदेश महा साचिव सुदेश बोहरा ने कहा कि पंजाब में बीते पांच वर्षों में काग्रेस सरकार ने बेहतर काम किया है। और जो कृषि कानूनों की बापीसी हुई है। उसमें पंजाब का बड़ा योगदान है।वोहरा ने कहा कि पंजाव की जनता कास पार्टी के प्रति अपना स्नेह रखती है। और अगले 5 वर्षों के लिए दोबारा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार को देखना चाहती है। वोहरा ने कहा कि नवा शहर हल्का शुरू से ही काग्रेस का गढ़ माना जाता है। और नवा शहर हल्के में काग्रेस किसे भी अमीदवार बनाये। जनता उसे सीकर करती है। और हमारा प्रयास रहेगा। कि नया शहर हल्के में लगातार इस बार भी भारी बढ़त से कागेस मम्मीदवार सतबीर सिंह सेनी अपनी जीत दर्ज करें। उन्होंने कहा कि पंजाब में भाजपा जीरो के आंकड़े पर खड़ी है। तो अकाली दल को जनता सवीकर नहीं करती है। आम आदमी पार्टी केवल जुमलेबाज है। और चुनावो के समय बड़े बड़े तीर छोड़ती है। लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं है। सावका मुख्यमंत्री राजा अमरेंद्र सिंह की लोकप्रियता काग्रेस पार्टी में थी। जैसे ही अमन्द्र सिंह ने काग्रेस पार्टी छोड़ी। वैसे ही उसकी लोकप्रियता भीखत्म हो गई। अव पंजाव सूबे की जनता एक बार फिर काग्रेस पार्टी पर विज्ञास जताकर चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व में काग्रेस की सरकार बनाएगी। ओर नवा शहर के काग्रेस समीदवार सनवीर सिंह सैनी पंजाब कीकाग्रेस सरकार में अपनी हिस्सेदारी निभाएंगे।

बोहराने कहा कि पंजाब में जो काग्रेस सरकार ने किया है। वह एक इतिहास बन गया है। और जो आम आदमी पार्टी पंजाब में घोषणा कर रही है। काग्रेस सरकार ने वह पहले ही सूबे की जनता को लाभ पहुंचा दिया है। इसलिए अब पंजाव में हर विधानसभा में चुनाव प्रभारी जनता के बीच जाकर कनी सरकार की जन कल्याण नीतियों को घर घर जाकर प्रचार करेंगे। सुदेश बोहरा ने दावा किया कि नवा शहर हल्के के काग्रेस उम्मीदवार सतबीर सिंह पंजाब में बनने वाली काग्रेस सरकार में अपनी हिस्सेदारी जकर निभाएंगे। वोहरा ने हाईकमान का भी आभार प्रकट करते हुए कहा कि जो विश्वास हाई कमान ने मुद्दा पर जताया है। हम उस विश्वास पर खरा उतर कर जबा शहर हल्के की जीत हाईकमान की झोली में डालकर ही दम लेंगे!