पंजाब में CM को बदला जाएगा? अब भगवंत मान ने खुद स्पष्ट कर दी स्थिति, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह दी ये फाइनल बात, पढ़िए खबर

Punjab CM Changed Bhagwant Mann Press Conference Breaking News
Punjab CM Changed News: पंजाब में मुख्यमंत्री को बदले जाने की खबरों पर अब सीएम भगवंत मान ने खुद सारी स्थिति स्पष्ट कर दी है। सीएम मान ने ऐसे किसी बदलाव से साफ इनकार किया है। उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि सोशल मीडिया पर ज्यादा व्यूज लेने के चक्कर में इस तरह की फर्जी खबरें (Punjab CM Changed Fake News) चलाई जा रहीं हैं। कुछ ऐसे विदवान बैठे हैं जो सीएम बदलकर शपथ समारोह भी करा देते हैं। सीएम मान ने इस तरह की फर्जी खबरों से लोगों को सचेत रहने को कहा है।
केजरीवाल बोल चुके सीएम नहीं बदलेंगे
सीएम मान ने कहा कि, ''जब मैं अस्पताल गया तो मेरे पीछे से 4-4 सीएम बना दिए। ये सीएम होगा, वो सीएम होगा। भगवंत मान को हटाया जा रहा है। पार्टी में गुटबाजी हो गई है।'' भगवंत मान ने कहा कि, मैं सब देख रहा था। लेकिन मैं बता दूं कि हमारी पार्टी में कोई गुट नहीं है और न गुटबाजी है। आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल भी पंजाब आकर बोल चुके हैं कि सीएम को नहीं बदलेंगे। इसलिए पंजाब में मुख्यमंत्री को बदलने की खबरों पर लोग भरोसा न करें।
वहीं सीएम मान ने कहा कि, फर्जी खबरें फैलाने वालों ने गलत थंबनेल और टाइटल से लोगों को धोखा दिया है और जिन्होंने धोखा दिया है? क्या वे अपने दर्शकों से अब माफी मांगेंगे। क्योंकि सीएम तो अब भी मैं ही हूं। सीएम ने कहा कि, ऐसे लोगों पर मेरी पूरी नजर है। दरअसल, सीएम मान जब हाल ही में फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हुए थे तो उस दौरान तेजी से ये खबरें चलीं कि पंजाब सीएम भगवंत मान को हटाया जा रहा है और उनकी जगह को किसी और को सीएम बनाने की तैयारी कर ली गई है।
पहले भी मान ने कहा था सीएम नहीं बदलेगा
इससे पहले जब दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार के बाद यह चर्चा ज़ोरों पर थी कि केजरीवाल के 'पंजाब सीएम' बनने जा रहे हैं तो उस बीच भी सीएम भगवंत मान ने ऐसी खबरों को खारिज किया था। उन्होंने कहा था कि अरविंद केजरीवाल के पंजाब के सीएम बनने की केवल अफवाह उड़ाई जा रही है, इसमें थोड़ी सी भी सच्चाई नहीं है। अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं। ऐसी चर्चाएं निराधार है, लोग इस तरह की खबरों पर यकीन न करें।
गुटबाजी पर भी दिया था बयान
सीएम भगवंत मान ने दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए पंजाब AAP के बिखराव को भी खारिज कर दिया था. पंजाब के आप संगठन में टूट और नेताओं के इधर-उधर जाने को लेकर सीएम भगवंत मान ने कहा था कि, पंजाब में हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं में कोई असंतोष नहीं है, हमारे नेताओं को किसी बात का लालच नहीं है, इसलिए कोई कहीं नहीं जा रहा है। ऐसी बातें जो कह रहे हैं, उनको कहने दो।