AAP MLA Raman Arora gets 14 days judicial custody:AAP विधायक रमन अरोड़ा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत: रंगदारी मामले में पुलिस रिमांड खत्म, कोर्ट ने जेल भेजा

AAP विधायक रमन अरोड़ा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत: रंगदारी मामले में पुलिस रिमांड खत्म, कोर्ट ने जेल भेजा

AAP MLA Raman Arora gets 14 days judicial custody:

AAP MLA Raman Arora gets 14 days judicial custody:

AAP MLA Raman Arora gets 14 days judicial custody: जालंधर सेंट्रल से आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा को रंगदारी मामले में कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। रामा मंडी थाने में दर्ज मामले में अरोड़ा की 3 दिन की पुलिस रिमांड आज खत्म हो गई। 

विधायक की तरफ से उनके वकील दर्शन सिंह दयाल और नवीन चड्ढा अदालत में मौजूद रहे। पुलिस ने आज कोई और रिमांड नहीं मांगी। पिछले 9 दिनों से अरोड़ा पुलिस रिमांड पर थे। आखिरी बार अदालत ने उन्हें 3 दिन के रिमांड पर भेजा था।

पुलिस ने अदालत को बताया कि रिमांड के दौरान केस से जुड़े महत्वपूर्ण सबूत इकट्ठे किए गए हैं। अब आगे की जांच जेल से भी की जा सकती है। पुलिस का कहना है कि अरोड़ा के खिलाफ पर्याप्त गवाह और दस्तावेजी सबूत मौजूद हैं।

विधायक पर आरोप है कि उन्होंने अपने सहयोगियों के जरिए कारोबारियों और ठेकेदारों से जबरन वसूली की। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। सबूत मिलने के बाद विधायक को गिरफ्तार किया गया। सत्तारूढ़ दल के विधायक पर लगे इन आरोपों ने पंजाब की राजनीति में हलचल मचा दी है।