सिरसा में रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर: ट्रॉली पलटने से 2 की मौत, 20 घायल; 4 महिलाओं को गंभीर चोटें
- By Gaurav --
- Saturday, 13 Sep, 2025

Roadways bus and tractor trolley collide in Sirsa:
Roadways bus and tractor trolley collide in Sirsa: हरियाणा के सिरसा में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ऐलनाबाद में हनुमानगढ़ रोड पर बाजीगरों की ढाणी के पास सवा 9 बजे रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर हो गई।
टक्कर के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। ट्रॉली में सवार यात्री सड़क पर गिर गए। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। 20 लोग घायल हुए हैं। चार महिलाओं को कंधे, हाथ और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ट्रैक्टर ट्रॉली में किसान अपने साथ मजदूरों को नरमा फसल की चुगाई के लिए रामपुरा गांव ले जा रहा था। दोनों मृतक ममेरा कलां की ढाणी के रहने वाले थे। ट्रैक्टर चालक भी घायल हुआ है।
सिरसा रोडवेज डिपो के ड्यूटी इंचार्ज नंदलाल के अनुसार, बस सुबह 6:50 बजे सिरसा से राजस्थान के अनूपगढ़ के लिए रवाना हुई थी। ड्राइवर हरफूल और कंडक्टर पीयूष कुमार बस में तैनात थे। ऐलनाबाद से निकलने के बाद जब बस ट्रैक्टर ट्रॉली को क्रॉस कर रही थी, तभी ट्रॉली का पिछला हुक टूट गया और वह पलट गई। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।
हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। रोडवेज यूनियन के प्रधान रिछपाल और अन्य पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों वाहनों को सड़क किनारे कराया जा रहा है।