CM भगवंत मान का बड़ा ऐलान; इस तारीख तक पंजाब के सभी बाढ़ प्रभावित इलाकों की साफ-सफाई हो जाएगी, 100 करोड़ का बजट रखा
Punjab CM New Announcements For Flood Affected Areas And People
Punjab CM New Announcements: पंजाब में बाढ़ आपदा से जूझ रहे इलाकों में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सीएम भगवंत मान एक्शन मोड में हैं। आज लगातार दूसरे दिन सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बाढ़ पीड़ितों के संबंध में नए ऐलान किए। सीएम मान ने कहा कि, पंजाब के बाढ़ प्रभावित लगभग 2300 गांवों और इलाकों में बड़े स्तर पर सफाई अभियान शुरू किया जा रहा है। सरकार द्वारा सफाई टीमें बनाई गईं हैं और हर गांव में एक JCB और ट्रैक्टर ट्राली का प्रबंध सरकार करेगी।
सफाई मुहिम के लिए 100 करोड़ का बजट रखा
सीएम मान ने कहा कि, बाढ़ के साथ आए मलबे और गंदगी को हटाने का काम युद्ध स्तर पर किया जाएगा। साथ ही साफ-सफाई के दौरान जो मृत जानवर मिलेंगे। उन्हें उचित जगह पर डिस्पोज़ किया जाएगा। जिससे बीमारी से बचाव हो सके। सफाई के बाद इलाके में फॉगिंग भी कराई जाएगी। अभी कई गांवों में फॉगिंग मशीनें पहुंच चुकी हैं और फॉगिंग शुरू हो चुकी है। सीएम ने जानकारी दी कि सफाई मुहिम के लिए 100 करोड़ रुपये सरकार ने रखे हैं। 24 से 25 सितंबर तक साफ-सफाई का काम पूरा कर लिया जाएगा।
सीएम ने यह भी जानकारी दी कि, अब तक रिपोर्ट के अनुसार 713 गांवों के ढाई लाख के करीब पशु बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। पशुधन मालिकों को हर संभव मदद दी जा रही है। सीएम ने बताया कि, पशुओं से संबन्धित साफ-सफाई का काम 30 सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। जबकि भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित सभी सार्वजनिक सरकारी सरंचनाओं और उपकरणों को 15 अक्टूबर तक दुरुस्त और सामान्य कर लिया जाएगा।
इसके अलावा 2300 गांवों और इलाकों में मेडिकल कैंप लगाए जा रहे हैं। पशुओं के डॉक्टरों की भी टीमें बना दी गईं हैं। टीकाकरण का काम शुरू किया जा रहा है। वहीं लोगों में किसी इमरजेंसी स्थिति के लिए सरकार की तरफ से गांवों में 550 ऐंबुलेंस की गाडियां मौजूद रहेंगी। सीएम ने कहा कि, पंजाब में आम जनजीवन को पटरी पर लाने का काम तेजी से किया जा रहा है। दोबारा से पंजाब को खड़ा करना है और यकीनन हम संकट की इस घड़ी से जल्द उभरेंगे। पंजाब फिर खड़ा होगा और रंगला पंजाब बनेगा।