गैंगस्टर गोल्डी बरार ने बरेली में दिशा पाटनी के घर पर चलवाईं गोलियां! आधी रात हुआ क्या, जानिए

Firing At Actress Disha Patni House

Firing At Actress Disha Patni House

बरेली : Firing At Actress Disha Patni House: बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर गुरुवार की रात बाइक सवार दो बदमाशों ने फायरिंग की. घटना रात करीब 3:30 बजे हुई. बदमाशों ने दिशा पाटनी के घर पर तीन से चार राउंड फायरिंग की. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.

बता दें कि अभिनेत्री दिशा पाटनी का परिवार बरेली के सिविल लाइंस इलाके में रहता है. यहां पर पुलिस विभाग से रिटायर्ड उनके पिता जगदीश पाटनी, मां और आर्मी से रिटायर्ड मेजर बहन खुशबू पाटनी रहती हैं. घटना को लेकर जगदीश पाटनी ने बताया कि कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर जैसे ही कमरे का दरवाजा खोला तभी बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी.

गोलियों की आवाज सुनकर उन्होंने दीवार की आड़ लेकर खुद को बचाया. कई राउंड फायरिंग करने के बाद बाइक से दोनों बदमाश भाग गए. कोतवाली पुलिस ने जगदीश पाटनी की तहरीर पर दो बदमाशों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. घटना के बाद दिशा पाटनी के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है.

जगदीश पाटनी का कहना है कि इस तरह की घटना से निश्चित रूप से परिवार दहशत में है पर उन्हें पुलिस प्रशासन पर भरोसा है कि आरोपी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने संतों के महिलाओं को लेकर बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी जिसमें उसने कुछ गलत नहीं कहा था. प्रेमानंद महाराज उनके पूजनीय हैं और अगर उनको कोई ठेस पहुंची है तो वह परिवार सहित दंडवत प्रणाम करने को तैयार हैं.

फेसबुक पोस्ट वायरल: वहीं फेसबुक का एक पोस्ट भी वायरल हो रहा है. रोहित गोदारा की आईडी से हुई पोस्ट में दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली गई है. हालांकि यह पोस्ट वेरीफाइड नहीं है. बरेली पुलिस इसकी जांच कर रही है.

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. परिजनों से बातचीत की. सुरक्षा की दृष्टि से घर के बाहर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए हैं. मामले की पुलिस जांच कर रही है.