44 health officials employed at Ayushman Arogya Mandir left their jobs आयुष्मान आरोग्य मंदिर में लगे स्वास्थ्य अधिकारियों में से 44 ने छोड़ी नौकरी, जानिए बड़ी वजह

आयुष्मान आरोग्य मंदिर में लगे स्वास्थ्य अधिकारियों में से 44 ने छोड़ी नौकरी, जानिए बड़ी वजह

undefined

44 health officials employed at Ayushman Arogya Mandir left their jobs

Haryana Arogya Mandir: कैथल जिले में स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण क्षेत्र में 144 सब हेल्थ केंद्र संचालित कर रहा है। इनमें से 100 केंद्रों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाया गया है।

पिछले साल जिले को 100 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) मिले थे। इनमें से 94 ने नौकरी ज्वाइन की थी। वर्तमान में केवल 50 सीएचओ कार्यरत हैं। अब तक 44 सीएचओ ने नौकरी छोड़ दी है।

स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण क्षेत्र में उपमंडल अस्पताल, पीएचसी और सब हेल्थ केंद्र चला रहा है। चिकित्सकों की कमी और संसाधनों के अभाव से लोगों को परेशानी हो रही है। 

पूरे जिले में केवल जिला नागरिक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध है। इस कारण लोगों को 28-30 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। ग्रामीण क्षेत्रों के उपमंडल स्तर के अस्पतालों में यह सुविधा मिलने से गर्भवती महिलाओं को राहत मिलेगी।

विभाग ने बिना सूचना नौकरी छोड़ने वाले सीएचओ को नोटिस जारी किया है। रिक्त पदों पर नई नियुक्तियों के लिए मांग भेजी गई है।

ये है नौकरी छोड़ने का कारण

  • चिकित्सकों पर बढ़ता काम का बोझ
  • चिकित्सा कार्य के साथ-साथ दूसरे कार्यों में ड्यूटी लगाना
  • ओपीडी में चिकित्सकों से मारपीट के मामले बढ़ना।
  • स्थाई नौकरी दूसरे विभागों में मिलना।